Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi School Threats : दिल्ली के द्वारका स्कूल को बम से उड़ाने...

Delhi School Threats : दिल्ली के द्वारका स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Delhi School Threats: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित DPS स्कूल को शुक्रवार सुबह बम की धमकी मिली। स्कूल को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। डीपीएस ने सुबह करीब 5.15 बजे इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। इसके तुरंत बाद दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम स्कूल कैंपस पहुंची और जांच शुरू की। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Delhi School Threats: 10 दिनों में चौथी बार मिली धमकी

इसके बाद स्कूल  प्रबंधक ने अभिभावकों को इस घटना की जानकारी दी और बच्चों को स्कूल न भेजने को कहा। आज बच्चों की क्लास ऑनलाइन होगी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के स्कूलों (Delhi School) को लगातार बम की धमकी मिल रही है। 10 दिनों में यह चौथा मामला है, जब दिल्ली के किसी स्कूल को बम की धमकी मिली है। इससे पहले 17 दिसंबर को साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के 2 स्कूलों को बम की धमकी मिली थी।

ये भी पढ़ेंः- Rajasthan Blast: जयपुर में जोरदार धमाका, 6 लोगों की मौत-30 से ज्यादा झुलसे

इससे पहले 40 स्कूलों को मिली थी धमकी

इससे पहले 9 दिसंबर को दिल्ली के 40 स्कूलों को बम (Delhi School Threats) की धमकी मिली थी। इसके बाद बच्चों को घर भेज दिया गया था। लेकिन, जब दिल्ली पुलिस समेत अन्य जांच टीमें जांच के लिए पहुंची तो धमकी के संबंध में कोई संदिग्ध तथ्य नहीं मिले। इससे पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा था। जिसमें स्कूलों को भेजे जा रहे कॉल और ईमेल का भी जिक्र था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें