Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, महाकुंभ जा रहे 18 लोगों...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, महाकुंभ जा रहे 18 लोगों की मौत

Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफ़ॉर्म नंबर 14 और 15 पर पहुँची थी, तभी यह घटना हुई।

Delhi Railway Station Stampede: ज्यादातर मृतकों की हुई पहचान

महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई, जिससे भीड़भाड़ और अफ़रा-तफ़री की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान भगदड़ मच गई। अधिकारियों ने बताया कि ज़्यादातर मृतकों की पहचान हो गई है। दो लोगों की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों में करीब तीन बच्चे भी शामिल हैं।

अचानक बढ़ी भीड़ के कारण मची भगदड़

यात्रियों की अचानक भीड़ और देरी के कारण भगदड़ मचने से स्थिति और बिगड़ गई। चिकित्सा कर्मियों और पुलिस सहित आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत मौके पर पहुँच गए। घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में ले जाया गया। डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ​​ने बताया कि भगदड़ की मुख्य वजह दो ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी थी।

ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh Stampede: चीखते लोग…बिखरा सामान, महाकुंभ में भगदड़ का भयावह मंजर

Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ की जांच में जुटे अधिकारी

डीसीपी ने बताया, “दरअसल, एक समय ट्रेन लेट चल रही थी और इसके अलावा लोगों ने प्रयागराज के लिए अतिरिक्त टिकट भी खरीदे थे। हमने भीड़ का आकलन किया और मैं समय बता रहा हूं, जो करीब 10 मिनट था।” अधिकारी भगदड़ की वजह की जांच कर रहे हैं। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्टेशन पर कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें