Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफ़ॉर्म नंबर 14 और 15 पर पहुँची थी, तभी यह घटना हुई।
Delhi Railway Station Stampede: मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं
महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई, जिससे भीड़भाड़ और अफ़रा-तफ़री की स्थिति पैदा हो गई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग एक दूसरे पर गिरने लगे, जिससे अचानक भगदड़ मच गई। लोग प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर गिरते रहे और कुचले जाते रहे। स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और लोग घायल होने लगे। कुछ यात्री दर्द से चीख रहे थे, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई मौजूद नहीं था। वहीं, इस घटना में 14 महिलाओं और 5 बच्चों समेत 18 लोगों की मरने की खबर है।
अधिकारियों ने बताया कि ज़्यादातर मृतकों की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है जिनमें 14 महिलाएं हैं। एलएनजेपी अस्पताल में 15 और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 3 लोगों को मृत घोषित किया गया। मृतकों में करीब तीन बच्चे भी शामिल हैं।
पीएम मोदी राष्ट्रपति ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलन
उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम प्रमुख हस्तियों ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। मृतकों के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।
नेताओं ने जताया दुख
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से मैं दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारी उन सभी लोगों की मदद कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, महाकुंभ जा रहे 18 लोगों की मौत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विनाशकारी खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को हृदय विदारक बताते हुए ट्विटर पर लिखा – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करें, शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।