Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Station Stampede: दिल्ली भगदड़ पर सियासी बवाल...कांग्रेस ने रेल मंत्री से...

Delhi Station Stampede: दिल्ली भगदड़ पर सियासी बवाल…कांग्रेस ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

Delhi Station Stampede: कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को रेलवे की विफलता करार देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रेलवे प्रशासन इस दुखद घटना के पीड़ितों के आंकड़े छिपा रहा है।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि सरकार हादसे के समय राहत और बचाव कार्य के बजाय लीपापोती में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि हादसे की दुखद घटना को स्वीकार करने के बजाय आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। नई दिल्ली रेल हादसा प्रशासनिक व्यवस्था की सीधी विफलता है।

Delhi Station Stampede: सुप्रिया श्रीनेत ने रेल मंत्री ने मांगा इस्तीफा

श्रीनेत ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि हादसे से कुछ देर पहले रेलवे की सुरक्षा समीक्षा बैठक हुई थी। क्या यह महज औपचारिकता थी? दूसरी ओर, हादसे से पहले हर घंटे 1500 से ज्यादा प्लेटफॉर्म टिकट बिक रहे थे। क्या प्रशासन को यह अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी भीड़ आने वाली है? उन्होंने इस हादसे को रेलवे की विफलता करार देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की।

ये भी पढ़ेंः- New Delhi Station Stampede: 18 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन ? पुलिस ने शुरू की जांच

Delhi Station Stampede: हादसे में 18 लोगों की गई जान

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे प्रशासन की नाकामी के कारण सरकारी आंकड़ों के अनुसार 18 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जिसमें 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं। हादसे के चश्मदीदों की बात सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शवों को कुलियों ने बाहर निकाला। वहां पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें