Featured दिल्ली

Delhi rain: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, बारिश के पानी में करंट उतरने से महिला की मौत

delhi-rains-woman-electrocuted नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम से ही भारी बारिश (Delhi rain) हो रही है। इसके चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। इसी क्रम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (delhi railway station ) परिसर में बारिश का पानी भर गया। इसमें टूटा हुआ बिजली का तार डूबा हुआ था, जिसके संपर्क में आने से एक महिला की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बिजली का तार टूटकर पानी में गिरा हुआ था और उसमें करंट दौड़ रहा था।

बारिश के पानी में उतरा करंट

जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जा रही थी तभी उसे करंट लग गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। परिजनों के मुताबिक साक्षी भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन (delhi railway station ) पर टैक्सी से उतरीं। भारी बारिश के कारण काफी जलभराव हो गया था और महिला को देर भी हो गई थी, इसलिए उसने पैदल ही जाने का फैसला किया, लेकिन काफी दूर तक पानी भरा हुआ था। जैसे ही महिला पानी में उतरी तो पानी में करंट आ गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें..बारिश का कहर ! घग्गर के तेज बहाव में कार समेत बह गई महिला, NDRF ने 9 लोगों की बचाई जान मृतक महिला के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा का कहना है कि मैं पार्किंग एरिया में था तभी मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी साक्षी आहूजा की करंट लगने से मौत हो गई है। संबंधित अधिकारी की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ। वहीं, पुलिस ने बताया कि एक महिला के बेहोशी की हालत में होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साक्षी को उनकी बहन माधवी चोपड़ा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ले गईं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)