नई दिल्ली: दिल्ली की स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने बॉर्डर पार से आने वाली हरियाणा की अवैध शराब पर एक बार फिर लगाम लगाते हुए दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान दीपक और सुमित के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से 5750 क्वार्टर देशी शराब और 123 कार्टन में रखी 96 बोतल बीयर और वारदात में इस्तेमाल दो कार भी बरामद की गई हैं।
ये भी पढ़ें..जहरीली शराब से हीरानगर थाने के एएसआई की मौत ! जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी परविंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि इंस्पेक्टर अजमेर सिंह के निर्देशन में एसआई दीपेंद्र सिंह एएसआई राजेश, हेड कांस्टेबल कृष्ण,तिरेंद्र, कांस्टेबल दिलीप, अजय, अजय, विकाश और विशाल की टीम पिछले काफी समय से अवैध शराब तस्करों और इसको बेचने वालों के खिलाफ जांच कर रही थी।
हरियाणा से दूसरे प्रदेशों में हो रही थी तस्करी
इस बीच मंगलवार को दोनों आरोपितों के बारे में पता चला कि रानी बाग इलाके में कार में शराब की खेप आएगी। जिसके बाद घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला कि शराब हरियाणा सरकार की शराब की दुकान गांव सोहाटी, जिला सोनीपत से खरीदी गई थी। यह शराब बाहरी जिले के क्षेत्र के कई शराब विक्रेताओं को सप्लाई की जानी थी। इन शराब विक्रेताओं की गिरफ्तारी के लिए और प्रयास किए जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)