Featured दिल्ली राजनीति

राहुल गांधी के आवास पर पहुंची पुलिस, महिलाओं के 'यौन उत्पीड़न' पर मांगी जानकारी

नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा के समापन के आखिरी दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक बयान के सिलसिले में दिल्ली पुलिस उनके आवास पक पहुंची। दिल्ली स्थित राहुल गांधी के आवास पर पहुंचने से पहले पुलिस ने 16 मार्च को नोटिस जारी कर उनसे मदद मांगी थी। वहीं इस मामले में कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी राहुल गांधी के आवास पर पहुंच गए हैं। ये भी पढ़ें..सिद्धार्थ के बाद अब जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाला है ये एक्टर, खुद किया शादी का ऐलान गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी पड़ाव में राहुल गांधी ने श्रीनगर में बयान दिया था। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है। राहुल गांधी के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई महिलाएं उनसे मिलीं और उन्हें बताया कि उनके साथ रेप और उनका शोषण हुआ है। इस मामले में पहले दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा था, जिसके बाद फिर आज दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के आवास पर पहुंची। दिल्ली पुलिस की टीम कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पहुंच गई है। खबर है कि नोटिस के सिलसिले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा उनके घर पहुंच गए हैं। दिल्ली पुलिस ने इससे पहले राहुल को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके 'यौन उत्पीड़न' वाले बयान को लेकर नोटिस भी भेजा था। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन महिलाएं हैं जिन्होंने ऐसा कहा है। पुलिस ने राहुल को नोटिस भेजकर उन महिलाओं की डिटेल भी मांगी थी। हालांकि अभी तक इस पूरे मामले पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)