Featured दिल्ली क्राइम

Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

drugs- smuggler नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को एक अंतर्राज्यीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए दो ड्रग्स तस्करों (drugs smuggler) को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने करीब 10 करोड़ रुपये कीमत की 2 किलो हेरोइन बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद आलम उर्फ गुड्डू और परमानंद उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी स्पेशल सेल आलोक कुमार ने बताया कि 8 अप्रैल को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाजीपुर सब्जी मंडी के पास एक जाल बिछाया और सिंडिकेट के दो प्रमुख सदस्यों को 2 किलो हेरोइन के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान मोहम्मद आलम ने खुलासा किया कि वह पिछले दो साल से दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग लोगों को हेरोइन की सप्लाई कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें विभिन्न ड्रग पेडलर्स को आगे वितरित करने के लिए परमानंद से खेप प्राप्त होती थी। ये भी पढ़ें..Corona Update: कोरोना ने भारत में बजाई खतरे की घंटी ! 24 घंटे में 1100 से ज्यादा मामले आए सामने पुलिस ने बताया कि आरोपी बरेली से हेरोइन लाकर उसे दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छोटे तस्करों को आपूर्ति करते थे। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में से एक पहले भी ड्रग्स तस्करी के दो मामलों में शामिल रहा है। कोरोना के दौरान वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले दो साल से अलग-अलग लोगों को हेरोइन सप्लाई कर रहा था। वहीं दिल्ली और आसपास के राज्यों में युवाओं में नशे के इस्तेमाल को देखते हुए स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करों (drugs smuggler) के नापाक मंसूबों को नापाक करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत विभिन्न स्रोतों के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय मादक पदार्थों के आपूर्तिकर्ताओं और उनके सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)