Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi News: अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Delhi News: अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Delhi News: दिल्ली के पहाड़गंज में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 21 की पहचान की और 18 को निर्वासित किया। पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। एक घर में छापेमारी के दौरान संदिग्ध लोग मिले, जिनके पास भारतीय और बांग्लादेशी दोनों तरह के दस्तावेज थे। उनके पास से पासपोर्ट और आधार कार्ड बरामद किया गया।

Delhi News: स्वीटी निकली जोहरा खातून

गिरफ्तार महिला स्वीटी सरकार, उसकी बेटी और एक नाबालिग को भी पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, महिला स्वीटी 20 साल से भारत में अवैध रूप से रह रही थी और उसका असली नाम जोहरा खातून था। वह एक ट्रैवल कंपनी में काम करती थी। स्वीटी के बारे में पता चला है कि उसने दूसरे लोगों के भी इसी तरह के दस्तावेज तैयार किए हैं। इसके अलावा एक बिचौलिए का नाम भी सामने आया है, जिसने पासपोर्ट तैयार करने में मदद की।

स्वीटी का आधार कार्ड मुनिरका से बना है और उसने 3 जुलाई 2020 को अपना वोटर कार्ड भी बनवाया है। इस संबंध में मध्य दिल्ली जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि वे 20 साल पहले दिल्ली आए थे। जब ये लोग पहली बार दिल्ली आए थे तो मुनिरका इलाके में रहे थे, इसलिए इनके आधार कार्ड पर मुनिरका का पता है।

ये भी पढ़ेंः- Mirzapur News : दीवार तोड़ गौशाला में घुसी तेज रफ्तार कार, गंभीर रुप से घायल हुई बुजुर्ग महिला

फर्जी वोटर ID बनवाकर रह रहे बांग्लादेशी

इसके बाद ये पहाड़गंज इलाके में रहने लगे, इसलिए इनके आधार कार्ड पर मुनिरका का पता है और इनका वोटर आईडी कार्ड 3 जुलाई 2020 को जारी हुआ है। यह वोटर आईडी कार्ड इनके पहाड़गंज इलाके के नाम से जारी हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि इनके पास वोटर आईडी कार्ड भी है, इसलिए इनके लिए पासपोर्ट बनवाना आसान था, क्योंकि इन लोगों ने पासपोर्ट बनवाने में इस्तेमाल होने वाले दस्तावेज पहले ही बनवा लिए थे। पासपोर्ट में जन्म स्थान दिल्ली बताया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें