PM मोदी ने अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

11

BJP Central Election Committee meeting PM Modi JP Nadda Amit Shah

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की। इस बैठक के लिए शाह और नड्डा प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि अमित शाह और जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को राजनीतिक घटनाक्रम, पार्टी की चुनावी तैयारियों और खासकर लोकसभा की 160 कमजोर सीटों पर अब तक हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी।

लोकसभा की 160 कमजोर सीटों पर हुआ मंथन

बता दें कि, BJP ने सैद्धांतिक तौर पर तय किया है कि पार्टी अपने लिए कमजोर देशों पर विचार करेगी, जिनमें सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र रायबरेली, राहुल गांधी का वायनाड, डिंपल यादव का मैनपुरी, कमल नाथ का छिंदवाड़ा और सुप्रिया सुले का बारामती लोकसभा शामिल है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वह चुनाव की घोषणा से पहले ही 160 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी। इसे लेकर जेपी नड्डा और अमित शाह आने वाले दिनों में एक बड़ी बैठक भी करने वाले हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी मौजूद रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें..UP बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादला, 9 जिलों के डीएम भी बदले

‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर उच्च स्तरीय समिति गठित

आपको बता दें कि, ‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनाने के केंद्र सरकार के फैसले की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार सुबह कोविन्द से मुलाकात की। उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। जेपी नड्डा और रामनाथ कोविंद के बीच सुबह हुई मुलाकात को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की इस मुलाकात को अहम बताया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)