लापरवाही में निकल गई चार जिंदगियां, अंगीठी जलाकर सोया परिवार सोता ही रह गया..

0
3

Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो जगहों पर रात में अंगीठी और लकड़ी के धुएं से छह लोगों का दम घुट गया। पहली घटना अलीपुर क्षेत्र स्थित खेड़ा खुर्द में हुई। यहां अंगीठी के धुएं से दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं।

चिमनी जलकर सोया था परिवार

पुलिस का कहना है कि रविवार सुबह सूचना मिली कि एक घर में चार शव पड़े हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी तरह अंदर घुसने पर कमरे में जलती हुई चिमनी मिली। ठंड से बचने के लिए परिवार ने अंगीठी जलाई थी ताकि कमरा गर्म रहे।

इसके अलावा इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गयी। लोहड़ी मनाने के बाद ये लोग रात को सो गए। कमरे को गर्म रखने के लिए उसने सोने से पहले कमरे में लकड़ी जलाई थी। मृतकों की पहचान राम बहादुर और अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-Weather Update: शीतलहर से ठिठुरा उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर बना UP का ‘कुल्लू-मनाली’

आवाज लगाने पर भी नहीं खुला दरवाजा

पुलिस ने बताया कि ये लोग संजय शर्मा के यहां काम करते थे। अभिषेक उनकी कार चलाता था और राम बहादुर घरेलू नौकर था। दोनों घर के ऊपर वाले कमरे में रहते थे। रविवार सुबह संजय ने दोनों को फोन किया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। फिर वह ऊपर गया और आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिला। सूचना मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों बेहोश मिले। जांच के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)