Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदिल्ली-एनसीआर में ‘सांसें’ हुई जहरीली, एक्यूआई का स्तर ‘बहुत खराब’ से हुआ...

दिल्ली-एनसीआर में ‘सांसें’ हुई जहरीली, एक्यूआई का स्तर ‘बहुत खराब’ से हुआ ‘गंभीर’

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में दिन-प्रतिदिन आबोहवा जहरीली होती जा रही है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों और स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया है। इस तरह जहरीली होती हवा में निकलने के बजाय अपने घरों में ही रहें। वहीं आपकी सेहत के लिए हितकर होगा। यदि बाहर निकलना बहुत जरूरी हो तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को एक्यूआई बेहद खराब से ‘गंभीर’ में दर्ज किया गया। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 433 (गंभीर) दर्ज किया गया, जबकि बाकी अन्य स्टेशनों ने श्बहुत खराबश् एक्यूआई दर्ज किया गया जिसमें अशोक विहार, उत्तरी दिल्ली (396), चांदनी चैक (380), आईजीआई एयरपोर्ट (348), लोधी रोड (348), अरबिंदो मार्ग दक्षिणी दिल्ली में 362 और नजफगढ़ (342) शामिल है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली के लोगों का दिन एक धुंध भरी सुबह के साथ हुआ, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, तेज धूप निकली।

यह भी पढ़ें-पूर्व जज राकेश कुमार जैन की निगरानी में होगी लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच, एसआईटी का भी पुनर्गठन

आईएमडी ने न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 10 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की भविष्यवाणी की है। सीपीसीबी डाटा के अनुसार पूरे दिल्ली एनसीआर के लिए हवा की गुणवत्ता एक समस्या बनी हुई है। सुबह 10 बजे, ग्रेटर नोएडा ने 376, सेक्टर 155, नोएडा में 355, सेक्टर 1, नोएडा (352), सेक्टर 62, नोएडा (418), लोनी, गाजियाबाद (420),वसुंधरा, गाजियाबाद (361), फरीदाबाद न्यू टाउन (330), ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम (346), सेक्टर 51, गुरुग्राम (386) एक्यूआई दर्ज किया गया। 0-50 के एक्यूआई को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम और 201-300 को खराब माना जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें