Air Pollution, नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में रात से हो रही बारिश ने आज (शुक्रवार) सुबह राहत पहुंचाई। जो लोग सुबह टहलने निकले उन्हें सांस लेने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। हालांकि, कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता अब भी खराब है। यदि और बारिश हुई तो निश्चित तौर पर इसमें सुधार हो सकता है। सरकार और कोर्ट इस संकट के तत्काल समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आसमान में बादलों को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रकृति ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
500 के पार पहुंच गया था AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर आज सुबह गिरकर 400 पर पहुंच गया। गुरुवार को यह 500 के पार पहुंच गया था। आज सुबह आनंद विहार में AQI 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 464 था। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो वायु प्रदूषण में और सुधार हो सकता है।
ये भी पढ़ें..Delhi Air Pollution: दिल्ली में दमघोंटू हवा के बीच एयर प्यूरीफायर की बढ़ी डिमांड
बारिश ने दी राहत
गौरतलब है कि एक हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर की हवा इतनी जहरीली थी कि राजधानी का कोई भी इलाका सांस लेने लायक नहीं रहा। आज हुई राहत भरी बारिश से लोगों को साफ हवा भी मिली है। हालांकि, दिल्ली में ग्रुप 4 के नियम लागू हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)