Featured दिल्ली

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट बरकरार, हवा में कोई सुधार नहीं

Delhi-Air-Pollution Delhi Air Pollution, नई दिल्लीः दिल्लीवासियों की सांसों पर संकट बरकरार है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के महानगरों में धुएं और कोहरे के कारण वातावरण में प्रदूषक तत्वों की चादर लगातार मोटी होती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर शुक्रवार सुबह 500 का आंकड़ा पार कर गया। आनंद विहार में AQI 447, आरकेपुरम में 469, पंजाबी बाग में 484 और ITO में 445 रहा। ये भी पढ़ें..Jharkhand: प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में घुसने वाली महिला को भेजा गया जेल इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ-साथ कोहरा भी दिखना शुरू हो जाएगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, 24 घंटे पहले गुरुवार को मुंडका, नेहरू नगर, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, वजीरपुर और द्वारका सेक्टर में AQI 450 से ज्यादा पहुंच गया था। इसके चलते इन छह स्थानों पर हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है।

16 दिनों में अब तक दिल्ली का हुआ ये हाल

बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 419 रहा। यह एक गंभीर श्रेणी है। एक दिन पहले यह 401 था। फरीदाबाद में यह 424, गाजियाबाद में 376, ग्रेटर नोएडा में 340, गुरुग्राम में 363 और नोएडा में 355 था। बोर्ड के मुताबिक, नवंबर के 16 दिनों में अब तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता तीन दिन खराब, पांच दिन बहुत खराब, छह दिन गंभीर और दो दिन खतरनाक श्रेणी में रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)