Delhi Air Pollution : दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। दीपावली से पहले ही लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में रहा। हालांकि, पिछले दिन के मुकाबले इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को सुबह 7:30 बजे तक राजधानी दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 328 पर रहा। वहीं दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में यह 206, गुरुग्राम में 195, गाजियाबाद में 252, ग्रेटर नोएडा में 248 और नोएडा में 267 रहा।
Delhi Air Pollution: कई इलाकों में AQI का स्तर 300 से 400 के बीच
राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई का स्तर 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया। अलीपुर में 335 एक्यूआई, आनंद विहार में 357, अशोक विहार में 361, बवाना में 367, बुराड़ी क्रॉसिंग में 362, आया नगर में 336, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 334, आईजीआई एयरपोर्ट में 316, आईटीओ में 326, द्वारका सेक्टर 8 में 331, जहांगीरपुरी में 366, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 348 और लोधी रोड में 307 एक्यूआई दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ेंः- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए बेहद खतरनाक
Pollution in Delhi: कहा कितना AQI का स्तर
इनके अलावा मंदिर मार्ग में एक्यूआई 341, नजफगढ़ में 325, नॉर्थ कैंपस डीयू में 323, मुंडका में 366, पटपड़गंज में 337, आरके पुरम में 362, पंजाबी बाग में 358, पूसा में 321, रोहिणी में 356, अरबिंदो मार्ग में 320, शादीपुर में 304, वजीरपुर में 362, सिरी फोर्ट में 337 और सोनिया विहार में 364 रहा। वहीं, दिल्ली के सात इलाकों में एक्यूआई का स्तर 200 से 300 के बीच दर्ज किया गया।
Delhi Air Quality Index (AQI): वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब
इसमें चांदनी चौक में 237, दिलशाद गार्डन में 226, डीटीयू में 275, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 287, लोधी रोड में 286, नरेला में 298 और एनएसआईटी द्वारका में 286 रहा। अगर एक दिन पहले की बात करें तो रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में था और सुबह आसमान में कोहरा भी छाया रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक रविवार को सुबह दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 352 दर्ज किया गया।