Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल, गंभीर श्रेणी...

Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल, गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण का स्तर

Delhi Air Pollution , नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब होती जा रही है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI आज भी “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया है। गुरुवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 430 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। जबकि, बुधवार को औसत AQI 349 दर्ज किया गया था।

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक राजधानी दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 अंक पर रहा। जो गंभीर श्रेणी में आता है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहरों गुरुग्राम में 309, फरीदाबाद में 284, ग्रेटर नोएडा में 320, नोएडा में 367 और गाजियाबाद में 375 अंक पर रहा।

Delhi Air Pollution : दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार

गुरुवार को राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर चला गया, जिसमें आनंद विहार में 473, अलीपुर में 420, अशोक विहार में 474, बवाना 455, चांदनी चौक में 407, आया नगर 422, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 417, द्वारका सेक्टर 8 में 458, आईजीआई एयरपोर्ट में 435, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 408, आईटीओ में 434, जहांगीरपुरी में 471, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 444 और मंदिर मार्ग में 440 दर्ज किया गया।

इसके अलावा मुंडका में 407, नरेला में 438, नॉर्थ कैंपस डीयू में 421, नजफगढ़ में 457, एनएसआईटी द्वारका में 425, ओखला फेज 2 में 440, पंजाबी बाग में 459, पूसा में 404, आरके पुरम में 454, रोहिणी में 453, शादीपुर में 427, सिरी फोर्ट में 438, सोनिया विहार में 444, सोनिया विहार में 468, पटपड़गंज में 472 और वजीरपुर में 467 एक्यूआई दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Air Pollution : दिल्ली में सांसों पर संकट गहराया, 400 के पार पहुंचा AQI

दिल्ली के इन पांच इलाकों में थोड़ी राहत

वहीं, दिल्ली के पांच इलाकों में AQI का स्तर 300 से 400 से अधिक के बीच बना हुआ है, जिसमें DTU 398, मथुरा रोड 395, दिलशाद गार्डन 385, लोधी रोड 370 और श्री अरबिंदो मार्ग 345 है। आपको बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा AQI के वर्गीकरण के अनुसार, 0 से 50 को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब और 301 से 400 को बहुत खराब माना जाता है। इसके अलावा 401 से 500 को गंभीर और 450 से अधिक AQI को गंभीर प्लस माना जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें