नई दिल्ली: दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां सैकड़ों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाने के लिए हिंदू धर्म को त्याग दिया था। विपक्षी दल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की थी। दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
गौतम ने अपना इस्तीफा पत्र साझा करते हुए ट्वीट किया, आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है और दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मजबूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा।
ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर: हिमाचल में कमल खिलाने के लिए कार्यकर्ता को पूरी…
उन्होंने हिंदी में लिखे अपने त्याग पत्र में कहा, भाजपा को बाबा साहब और उनके द्वारा दी गई 22 शपथों पर आपत्ति है। भाजपा इसका इस्तेमाल गंदी राजनीति करने के लिए कर रही है जिससे मुझे चोट पहुंची है और मैं अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…