दिल्ली राजनीति Featured

लोकसभा चुनाव से पहले होगी 'AAP' की अग्नि परीक्षा, मेयर चुनाव की तारीख घोषित

blog_image_6616619eaba8f

Delhi Mayor Election, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ी चुनावी चुनौतियों से गुजरना होगा। यह चुनाव दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए है। एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का मतदान 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से होगा। मतदान एमसीडी बिल्डिंग सिविक सेंटर में होगा। इसकी अधिसूचना जारी हो गई है।

26 अप्रैल को होगी MCD की बैठक

जारी सूचना के मुताबिक चुनाव को लेकर 26 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक बुलाई गई है। फिलहाल दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पद आम आदमी पार्टी के पास हैं। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि क्या वह आगामी चुनाव में इन दोनों पदों पर अपनी जीत बरकरार रख पाती है या नहीं।

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) के मेयर का चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का एमसीडी में अभी गठबंधन नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि एमसीडी चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच लगभग सहमति बन गई है। मेयर का यह चुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होने वाला है।

ये भी पढ़ेंः- MP: भाजपा ने किया दिग्विजय सिंह की शिकायत करते हुए कही ये बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब दोनों पार्टियां एक-दूसरे का हाथ थामने की बात करती नजर आ रही हैं। फिलहाल शैली ओबेरॉय मेयर पद पर हैं। लेकिन इस बार सदन को उनकी जगह नया मेयर मिलना तय है। इस वर्ष मेयर का पद अनुसूचित जाति के पार्षद के लिए आरक्षित है। ऐसे में अनुसूचित जाति के विजयी पार्षद को ही यह पद मिलेगा। जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए कोई भी पार्षद नामांकन कर सकता है।

उन लोगों के पास वोट करने का अधिकार

गौरतलब है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है। मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में 250 निर्वाचित पार्षद, 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सदस्य और 14 विधायक वोट करते हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 9 पार्षदों के समर्थन से आप के पास अच्छा संख्या बल हो सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)