नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव बार-बार टलने को लेकर आप नेताओं में खासी नाराजगी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली की जनता को उनका हक मिले। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, अब ‘आप’ हर मोर्चे पर बीजेपी को करारा जवाब देगी।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि अब आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को उनका हक दिलाने के लिए बीजेपी को तीनों मोर्चों पर एक साथ हराने का काम करेगी। बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव तीसरी बार टाले जाने से आम आदमी पार्टी के नेताओं में गहरा आक्रोश है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी सोमवार की घटना के बाद से लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी चुनाव हारने के दो महीने बाद भी बीजेपी उन्हें दिल्ली का मेयर नहीं बनने दे रही है। यह ठीक बात नहीं। एक तरह से दिल्ली की जनता के साथ अन्याय हुआ है।
यह भी पढ़ें-एक्ट्रेस ईशा हत्याकांड का खुलासा, पति ने ही मारी थी गोली, ऐसे रची थी…
उन्होंने लिखा है कि मेयर का चुनाव नहीं होने देने की रणनीति बनाकर भारतीय जनता पार्टी के नेता एमसीडी पहुंचे थे। केंद्र ने एमसीडी को गलत तरीके से टेकओवर किया। अब आम आदमी पार्टी सड़कों, घरों और अदालतों में मिलकर बीजेपी का मुकाबला करेगी। छह फरवरी को एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के मकसद से तीसरी बार सदन की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन पिछले दो बार की तरह इस बार भी चुनाव टाल दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)