Featured दिल्ली क्राइम

Delhi: कॉलेज के बाहर दिनदहाड़े लड़की की बेरहमी से हत्या, राजधानी में 24 घंटे में दो हत्याओं से सनसनी

delhi-murder नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर दो हत्याओं (delhi murder) से लोगों में दहशत फैल गई है। शु्क्रवार को दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर में दिनदहाड़े कॉलेज के बाहर एक युवती की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। वहीं एक दिन पहले डाबरी इलाके में एक बिल्डर की पत्नी की गोली मारकर मौत के घाट उतरा दिया गया था । जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर के कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की पर कॉलेज के बाहर की लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। जिससे लड़की बुरी तरह जख्मी हो गई, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया है। उधर हत्या (delhi murder) का जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टपॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस कॉलेज और आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा वह आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी। ये भी पढ़ें..तेलंगाना में तबाही की बारिश, बाढ़ में कई बहे… पांच के शव बरामद, 8 लापता

स्वाति मालवाल ने महिला सुरक्षा का उठाया मुद्दा

इस घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 24 घंटे के भीतर दो महिलाओं की हत्या () पर महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया है। उन्होंने ट्वीट किया- एक ओर जहां दिल्ली में एक महिला की उसके घर के delhi murderबाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी ओर मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में एक लड़की को रॉड से मारा गया। दिल्ली बेहद असुरक्षित है। इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। सिर्फ अखबारी खबरों में लड़कियों के नाम बदल दिए जाते हैं, अपराध नहीं रुकते। इससे पहले गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि 42 वर्षीय रेनू गोयल की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या को रेनू के घर के पास ही अंजाम दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया था कि हमलावर पैदल आया था और फायरिंग करने के बाद मौके से भाग गया था।

एक दूसरे को पहले से जानते थे आरोपी और मृतक महिला

वहीं जब पुलिस आरोपी की पहचान करने के बाद आशीष के घर पहुंची तो वह घर की छत पर मृत पड़ा हुआ था। उसने देशी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के मुताबिक आशीष और रेनू एक दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों एक ही जिम में जाते थे, जहां उनकी मुलाकात हुई थी। पुलिस का कहना है कि रेनू के पति का प्रॉपर्टी का कारोबार है और उनके तीन बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)