शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने जारी किया एक और स्टिंग ऑपरेशन, कहा- खुल गई सरकार की पोल

0
38

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाले (liquor policy scam) में गुरुवार को एक और नया स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है। भाजपा ने दावा किया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति घोटाले में आरोपी नम्बर 9 अमित अरोड़ा है। पार्टी ने कहा कि इस स्टिंग के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की पोल खुल गई है।

ये भी पढ़ें..Tamil Nadu: CM स्टालिन ने छात्रों के लिए शुरू की फ्री ब्रेकफास्ट योजना

दरअसल भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है। उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है। किस-किस से कितना पैसा लिया गया। किस प्रकार से घोटाले हुए, सारी चीजें उजागर हो गई हैं। पूरी की पूरी पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई। अमित अरोड़ा बता रहा है कि कमीशन सरकार ने तय किया। यही नहीं, शराब घोटाले के पैसे को गोवा और पंजाब के चुनावों में उपयोग किया गया।

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि स्टिंग में अरोड़ा कह रहा है कि 5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई। 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाए । त्रिवेदी ने कहा कि जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले। यह पॉलिसी अन्य राज्यों में इस तरह लाई जाती है कि छोटे व्यापारियों को भी मौका मिले और प्रतिस्पर्धा हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्टिंग में बातें कही गई हैं उससे स्पष्ट है कि केजरीवाल सरकार की एक ही नीति है हर रस्म निभाएंगे भ्रष्टाचार की रीति।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आप सरकार नहीं कर रही कार्रवाई

त्रिवेदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करने वाली आम आदमी पार्टी का चरित्र कुछ ही सालों में इतना बदल गया है कि अब वो अपने कहे अनुसार ही स्टिंग वीडियो सामने आने के बाद भी एक्शन लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि स्टिंग के पहले वीडियो पर भी अभी तक केजरीवाल सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है और अब यह दूसरा वीडियो भी आ गया है।

स्टिंग में 10 हजार करोड़ रुपये घोटाले की बात

स्टिंग में नीतिगत बातें सामने आ गई है। सरकार ने नई आबकारी नीति वापस लिया लेकिन उसका समर्थन करती रही। पहली स्टिंग पर कोई कार्रवाई नहीं की। अन्ना हजारे ने भी आलोचना की है। सत्ता के नशे पर आम आदमी पार्टी सवार है। पिछले सात-आठ साल में उसका चरित्र जितना बदला है उतना किसी का नहीं बदला है। स्टिंग दस हजार करोड़ रुपये तक की फ्राड की बात कही जा रही है।

उल्लेखनीय है कि गत 5 सितंबर को भी एक स्टिंग जारी किया था। उसमें दावा किया गया था कि सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए केस में आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह ने खुफिया कैमरे पर केजरीवाल सरकार की ओर से कमीशन लिए जाने की बात कही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)