Featured दिल्ली राजनीति

Delhi Liquor Case: आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी, भड़के केजरीवाल

 ED raids AAP MP Sanjay Singh Delhi Liquor Policy Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार तड़के आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के आवास पर छापा मारा। ये छापेमारी संजय सिंह के दिल्ली स्थित घर पर चल रही है। बताया जा रहा है कि करीब 7-8 अधिकारी एक्साइज पॉलिसी मामले को लेकर जांच कर रहे हैं। इससे पहले संजय सिंह के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। शराब घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम था।

छापेमारी पर भड़के केजरीवाल

उधर, संजय सिंह के घर पर ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नाराज हो गये। केजरीवाल ने इसका विरोध करते हुए कहा, पिछले एक साल से हम देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का खूब शोर हो रहा है लेकिन उन्हें एक पैसा भी नहीं मिला। 1,000 से ज्यादा छापे मारे गए और कहीं से कोई बरामदगी नहीं हुई। कभी कहते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ, सब की जांच करायी। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा। अगले साल चुनाव आ रहे हैं और उन्हें (बीजेपी) लगता है कि वे हारने वाले हैं, इसलिए ये एक हारने वाले व्यक्ति की हताशापूर्ण कोशिशें लगती हैं।

शराब घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम 

बता दें कि संजय सिंह का नाम दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले में दाखिल चार्जशीट में शामिल है। ईडी की इस छापेमारी को इसी चार्जशीट से जोड़कर देखा जा रहा है। इस घोटाले में संजय के करीबियों से पहले ही पूछताछ हो चुकी है। इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कई नेता जांच एजेंसियों के रडार पर रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल मई में तत्कालीन मंत्री सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था। ये भी पढ़ें..Mallikarjun Raigarh Visit: आज रायगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, जनसभा को करेंगे संबोधित हालांकि, अब बीमारी के चलते उन्हें कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। इस घोटाले के आरोप में इसी साल फरवरी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद से ही सिसोदिया सलाखों के पीछे हैं। बताया जा रहा है कि संजय सिंह को कल रात महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ताइवान जाना था। लेकिन सरकार ने उन्हें राजनीतिक मंजूरी जारी नहीं की, इसलिए वे उड़ान नहीं भर सके।

सिसोदिया की जमानत पर आज होनी है सुनवाई

दरअसल दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर शीर्ष अदालत द्वारा 15 सितंबर को दोनों पक्षों के वकीलों के संयुक्त अनुरोध के बाद सुनवाई 4 अक्‍टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। बुधवार को सिसोदिया की सुप्रीम कोर्ट में जमानत पर सुनवाई से पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुबह-सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापेमारी की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)