केजरीवाल सरकार ने कई परियोजनाओं को दी मंजूरी, कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग के निर्माण का भी रास्ता साफ

13

CM kejriwal

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Kejriwal) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अरकपुर बाग मोची में बनने वाली पश्चिमी रेलवे की बहुमंजिला आवासीय इमारत के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। इसके साथ ही कई परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने 96 पेड़ों को हटाने के उत्तर रेलवे के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा और सभी 96 पेड़ों को शकूरबस्ती के पास चयनित स्थल पर प्रत्यारोपित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रहित में प्रस्ताव को मंजूरी देकर परियोजना का रास्ता साफ कर दिया। प्रस्ताव को इस शर्त पर मंजूरी दी गई है कि उत्तर रेलवे योजना के अनुसार 96 मौजूदा पेड़ों को प्रत्यारोपित करेगा और 960 नए पेड़ लगाएगा। उत्तर रेलवे द्वारा दिल्ली सरकार से मोती बाग के पास के स्थान पर कुल 162 पेड़ों में से 96 पेड़ों को प्रत्यारोपित करने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ वन विभाग के अधिकारियों द्वारा परियोजना स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया गया। मामले की रिपोर्ट पश्चिम वन प्रभाग के वृक्ष अधिकारी (डीसीएफ) को दी गई, जिन्होंने इसकी जांच की। वृक्ष अधिकारी के अनुसार, क्षेत्र में पेड़ों की कुल संख्या 162 है और इसमें से 96 पेड़ों को प्रत्यारोपण के लिए प्रस्तावित किया गया है। साथ ही एक भी पेड़ न काटने या छंटाई न करने का प्रस्ताव दिया गया।

ये भी पढ़ें..Parliament: राज्यसभा से दो अहम बिल पास, एक सैन्य सुधारों की दिशा में साबित होगा मील का पत्थर

इसके एवज में 1.1136 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर वृक्षारोपण किया जायेगा. यह जमीन मादीपुर मेट्रो स्टेशन, रामपुरा, शकूरबस्ती और मस्जिद हजरत सैयद भूरेशाह के पास उपलब्ध है। वन विभाग के अधिकारियों ने साइट का निरीक्षण किया और पाया कि यह जगह दिल्ली वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1994 के अनुसार 960 पौधे लगाने के लिए पर्याप्त है। दिल्ली सरकार ने उत्तर रेलवे से कहा है कि साइट पर स्वीकृत पेड़ों को छोड़कर एक भी पेड़ को नुकसान न पहुँचाया जाए। सरकार की ओर से। यदि स्वीकृत पेड़ों के अलावा किसी भी पेड़ को नुकसान पहुंचाया जाता है, तो इसे दिल्ली वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1994 के तहत अपराध माना जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)