Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Kala Utsav: 16-17 दिसंबर से आयोजित होगा दिल्ली कला उत्सव, जानें...

Delhi Kala Utsav: 16-17 दिसंबर से आयोजित होगा दिल्ली कला उत्सव, जानें पूरी डिटेल्स

Delhi Kala Utsav

Delhi Kala Utsav: दिल्ली के कला प्रेमियों और संस्कृति उपासकों में कलात्मक दृष्टि विकसित करने के लिए ‘संस्कार भारती’ 16-17 दिसंबर को नई दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में स्थित रवीन्द्र भवन परिसर में ‘दिल्ली कला उत्सव’ का आयोजन करेगी। ‘संस्कार भारती’ साहित्य अकादमी यह आयोजन ललित कला अकादमी और संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से किया जा रहा है।

आयोजन समिति के प्रमुख और दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने कहा कि ‘दिल्ली कला उत्सव’ सिर्फ एक उत्सव नहीं है बल्कि यह दिल्ली के लोगों के लिए अपनी समृद्ध और प्राचीन कला-संस्कृति-विरासत से जुड़ने का एक अवसर है। महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है। कला प्रेमी अपने परिवार के साथ आ सकते हैं और दिल्ली की कला संस्कृति और भोजन का आनंद ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के मशहूर और उभरते प्रतिभाशाली कलाकारों की प्रस्तुति होगी।

इस वर्ष उत्सव का केंद्रीय विषय ‘सद्भाव के नायक राम’ है। जनवरी 2024 में राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर की प्रस्तावना के संदर्भ में में श्रीराम का निर्बल, अशक्त, शोषित, वंचित वर्ग उत्थान और इन्हें मुख्यधारा में लाकर समरस समाज बनाने के उनके प्रेरक और अनुकरणीय जीवन का दिग्दर्शन होगा।

यह भी पढ़ें-बोधगया पहुंचे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

कई कार्यक्रमों को होगा प्रदर्शन

लगभग एक सौ चित्रकारों द्वारा श्री राम और समरस समाज को चित्रित करने वाले चित्रों और मूर्तियों की एक अनूठी प्रदर्शनी होगी। संगीत, नृत्य, गायन, नाटक, कविता आदि के माध्यम से समाज में श्री राम के आदर्श और समतावादी संदेश को फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में कठपुतली, कुम्हार, बाइस्कोप, लोक कला जैसे पारंपरिक और लुप्तप्राय रूपों का प्रदर्शन किया जाता है।

इस उत्सव में नृत्य, लोक गायन आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके साथ ही दिल्ली के मशहूर और स्वादिष्ट व्यंजनों के फूड स्टॉल भी होंगे।  युवाओं और कॉलेज के छात्रों के लिए एक विशेष पोस्टर और फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, जिसमें श्री राम और दिल्ली के प्राचीन मंदिरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ‘संस्कार भारती’ कला एवं साहित्य को समर्पित एक राष्ट्रीय संगठन है, जो विभिन्न कला संस्थाओं के साथ समन्वित प्रयास कर कला, साहित्य एवं संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन करती है तथा कलाकारों को प्रोत्साहित करती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें