
नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को सुंदर सुरक्षित व विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रही है। इस बाबत गुरुवार को उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर-पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की 9.36 किमी लम्बाई की सात प्रमुख सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के लिए 14.12 करोड़ रूपये के परियोजना को मंजूरी दी।
इन सड़कों में शालीमार बाग विधानसभा के अंतर्गत आने वाला मुनि माया राम मार्ग, वजीरपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भारत नगर रोड, पीडीएम मार्ग, के.सी.गोयल मार्ग, गुलाब सिंह मार्ग, सेंट्रल दीपचंद बंधु मार्ग व दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में मोतीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला सतगुरु राम सिंह मार्ग शामिल है।
इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की सड़कों को सुंदर,सुरक्षित व वर्ल्ड-क्लास बनाने के विज़न के तहत सरकार दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के पुराने हो जाने के कारण उसकी उपरी सतह पर दरार आदि देखने को मिली जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में अवरुद्ध होता था। इसे देखते हुए सरकार द्वारा इन सभी सात सड़कों के सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
साथ ही साथ इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से मोतीनगर, वजीरपुर व शालीमार बाग विधानसभा सहित कई इलाकों में कॉलोनियों से मुख्य मार्ग तक की इंटर-कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और लोगों का यात्रा समय बचेगा। सड़कों के सुदृढ़ीकरण के बाद रोजाना इनका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए।
सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल
-फुटपाथ, व सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस किया जाएगा।
-मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क भी किया जाएगा।
-सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर बढाई जाएगी हरियाली।
-रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल, पैदल मार्ग विकसित की जाएगी, एलईडी लाइट्स भी लगाई जायेंगी।
इन सड़कों का होगा जीर्णोधार
- सतगुरु रामसिंह मार्ग – मोतीनगर विधानसभा – 1.8 किमी
-मुनि मायाराम मार्ग – शालीमार बाग़ विधानसभा – 1.74 किमी
-भारत नगर मार्ग – वजीरपुर विधानसभा – 2.09 किमी
-पीडीएम मार्ग – वजीरपुर विधानसभा – 1.1 किमी
-केसी गोयल मार्ग(अंडरपास तक)- वजीरपुर विधानसभा – 1.05 किमी
-गुलाब सिंह मार्ग- वजीरपुर विधानसभा- 0.58 किमी
-सेंट्रल दीप चंदबंधु मार्ग- वजीरपुर विधानसभा- 1 किमी
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…