नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मोरीगेट के एक स्कूल में बनाए गए राहत शिविर का जायजा लेने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरियाणा के इस आरोप को खारिज कर दिया कि दिल्ली सरकार के पास यमुना पुल के रखरखाव के लिए पैसे नहीं हैं। इस संबंध में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पूछताछ की है, यमुना पुल के रखरखाव का पैसा दिल्ली सरकार नहीं, बल्कि एनटीपीसी देती है।
एनटीपीसी भी केंद्र सरकार के अधीन आता है. इसलिए इस बारे में सच्चाई तो एनटीपीसी ही बता सकती है. यमुना पुल के रखरखाव में दिल्ली सरकार की कोई भूमिका नहीं है। हरियाणा सरकार गलत कह रही है कि दिल्ली सरकार के पास पैसा नहीं है. जब से आईटीओ बैराज के पांच गेट न खुलने का मामला सामने आया है और मीडिया की सुर्खियों में आया है, तब से वे कोई न कोई बहाना ढूंढ रहे हैं. लेकिन यह समय एक-दूसरे पर दोषारोपण करने का नहीं है।’
सड़कों पर जमा पानी को पंप से निकालने की कोशिश
आगे केजरीवाल ने जलभराव के कारण बंद सड़कों को शुरू करने को लेकर कहा कि हम सड़क पर जमा पानी को पंप से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ जगहों पर जमा पानी को तेजी से हटाया जा रहा है तो कुछ जगहों पर थोड़ा समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि यमुना का जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है और अब जलस्तर घटकर 205.9 मीटर पर आ गया है. जबकि यह 208.6 मीटर तक पहुंच गया था. जैसे-जैसे यमुना का जलस्तर कम हो रहा है, आम लोगों का जीवन सामान्य होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें-रामविलास पासवान की विरासत को लेकर पारस-चिराग फिर आमने-सामने, कही ये बात
संकट के समय पार्टी करना अच्छा नहीं है
वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने जा रहे प्रभारी मंत्रियों का जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए। सभी को मिलकर काम करना चाहिए. संकट की इस घड़ी में भी अगर हम पार्टी करेंगे तो यह ठीक नहीं है।
ओखला के बाद चंद्रावल जल शोधन संयंत्र भी शुरू हुआ
वहीं, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी शुरू हो गया है. यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद चंद्रावल, ओखला और वजीराबाद जल उपचार संयंत्रों में पानी भर गया। इसके चलते दिल्ली जल बोर्ड को ये तीनों प्लांट बंद करने पड़े। ओखला जल शोधन संयंत्र 14 जुलाई को चालू हो गया था और अब रविवार को चंद्रावल संयंत्र भी चालू हो गया है। वहीं, वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी जल्द शुरू किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)