Monday, October 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदिल्लीदिल्ली सरकार ने सीमापुरी के लाखों निवासियों को दिया मोहल्ला क्लीनिक का...

दिल्ली सरकार ने सीमापुरी के लाखों निवासियों को दिया मोहल्ला क्लीनिक का तोहफा

नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को लगातार बेहतर कर रही है। इसी कड़ी में सीमापुरी के दो वार्ड न्यू सीमापुरी और सुंदर नगरी में मोहल्ला क्लीनिक खोला गया है। इन क्लीनिकों में दिल्लीवासियों को मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने न्यू सीमापुरी के सुंदर नगरी में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। वहीं समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि इस मोहल्ला क्लीनिक बनने से क्षेत्र के सभी लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

समाज कल्याण मंत्री ने दिल्ली के सीमापुरी क्षेत्र के सुंदर नगरी और न्यू सीमापुरी वार्ड में नए मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वहां आने वाले मरीजों की संख्या की भी जांच की। जिसमें उन्होंने देखा कि मोहल्ला क्लीनिक में आने वाले मरीज सिर्फ दिल्ली के नहीं हैं, बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी मरीज आकर अपना इलाज करा रहे हैं।

राजेंद्र पाल गौतम ने उत्तर प्रदेश से इलाज कराने आए मरीज से बातचीत की और कहा कि इससे पता चलता है कि मोहल्ला क्लिनिक खुलने से दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश भर के लोग जो दिल्ली में रह रहे है या इलाज कराने के लिए आए हैं, वह भी मुफ्त में अपना इलाज करा रहे है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण यहां भीड़ ज्यादा आएगी।

यह भी पढ़ेंः-मेडिकल काॅलेज में खुद को डाॅक्टर बताकर तीमारदारों से ठगी करने…

उन्होंने लोगों से भी निवेदन किया कि वे लाइन में आए और अपना इलाज करवाएं। साथ ही समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मोहल्ला क्लीनिक में मौजूद डॉक्टर और कर्मचारियों को माला पहनाकर सीमापुरी क्षेत्र के मोहल्ला क्लिनिक में स्वागत किया। इस दौरान समाज राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि इस मोहल्ला क्लिनिक बनने से क्षेत्र के सभी लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इस मोहल्ला क्लीनिक में पहले दिन ही यहां 34 लोगों ने इलाज करवाया। जिसमें दिल्ली के साथ-साथ बाहरी इलाके बागबत से भी एक व्यक्ति ने इलाज कराया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें