Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi: शास्त्री पार्क झुग्गियों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दमकल की...

Delhi: शास्त्री पार्क झुग्गियों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर

fire-in-shastri-park-delhi

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में शास्त्री पार्क इलाके की झुग्गी बस्ती में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में कई झुग्गियां आ गईं। इस बीच कई सिलेंडर भी फट गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि घटना में किसी के घायल होने व मारे जाने की कोई सूचना नहीं है।

दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर शास्त्री पार्क इलाके की बुलंद मस्जिद के पास झुग्गी में आग लगने की सूचना पर दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जो फिलहाल आग बुझाने में लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि झुग्गी में रहने वाले लोग कूड़ा बीनने का काम करते हैं, जिसके चलते लोगों का सामान और पॉलीथिन इस कॉलोनी में रखा हुआ है।

ये भी पढ़ें..मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा का ‘मेगा प्लान’, चलेगा जनसंपर्क अभियान

वहीं, आग लगने के बाद झुग्गियों में रहने वाले लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि इस घटना में झुग्गी में रखा सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग और पुलिस के अलावा आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है, जो राहत और बचाव कार्य में दमकल विभाग की टीम की मदद कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को बादली में एक रद्दी गत्ता गोदाम में आग लग गई थी। आग में गोदाम में खड़ी एक कार व ई-रिक्शा समेत लाखों रुपये मूल्य के गत्ते के साथ ही तीन वाहन जलकर खाक हो गये। दमकल कर्मियों ने करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें