प्रदेश देश Featured दिल्ली

दिल्ली आबकारी घोटाले में सिसोदिया को झटका, 12 मई तक बढ़ी हिरासत

Delhi Excise Scam Manish Sisodia JC Extends नई दिल्लीः दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई से जुड़े दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी है। इस मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की ओर से पेश वकील ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमें चार्जशीट की कॉपी हासिल करने का अधिकार है। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट की ई- कॉपी मनीष सिसोदिया को प्रोवाइड करने को कहा है । सिसोदिया का केस लड़ रहे वकील ने बताया कि चार्जशीट में लिखा है कि जारी होने बताया गया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के मुताबिक सिसोदिया की डिफॉल्ट जमानत का आधार बनती है। इस पर सीबीआई की ओर से सफाई दी गई कि इस घोटाले की जांच बड़ी साजिश के तहत चल रही है, लेकिन सिसोदिया के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने सीबीआई की इस दलील को रिकॉर्ड में लिया । सीबीआई ने 25 अप्रैल को दिल्ली में इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने इस मामले में सिसोदिया को भी आरोपी बनाया है । चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में कोर्ट 12 मई को मामले की सुनवाई करेगा। सिसोदिया के अलावा, सप्लीमेंट्री चार्जशीट में चार्जशीट करने वालों में बुची बाबू, अर्जुन पांडे और अमनदीप ढल हैं । बुची बाबू तेलंगाना के मुख्यमंत्री के। चंद्रशेखर राव की बेटी के। कविता सीए रह चुकी हैं । सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था । यह भी पढ़ेंः-पेड़ से लटकता मिला भाजपा नेता का शव, परिजनों ने जताई... सीबीआई ने इस मामले में पहली चार्जशीट 25 नवंबर 2022 को दाखिल की थी। कोर्ट ने 15 दिसंबर 2022 को पहली चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के 7A और 8 । जिन आरोपियों के खिलाफ अदालत ने पहली चार्जशीट में संज्ञान लिया है, उनमें कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मुथु गौतम और समीर महेंद्र शामिल हैं । (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)