Featured दिल्ली

Delhi Excise Policy : 6 महीने तक जारी रहेगी दिल्ली में मौजूदा एक्साइज पॉलिसी, इस दिन रहेगा ड्राई डे

delhi excise policy extended 6 months kejrival approved
  नई दिल्ली: दिल्ली में मौजूदा आबकारी नीति आगे भी जारी रहेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मौजूदा आबकारी नीति को छह महीने के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही केजरीवाल ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को नई आबकारी नीति पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने अगले तीन महीनों में 5 ड्राई डे भी घोषित किए हैं। मौजूदा आबकारी नीति 30 सितंबर तक मान्य रहेगी। वहीं, सरकार ने ड्राइ डे की लिस्ट भी जारी कर दी है। दिल्ली में आगामी 3 महीने में पांच ड्राई डे रहेंगे। दिल्ली सरकार ने महावीर जयंती पर 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर, 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 29 जून को ईद-उल-जुहा को ड्राई डे घोषित किया है। वर्तमान आबकारी नीति 31 मार्च को समाप्त हो रही है। जिसे आबकारी विभाग द्वारा छह माह के लिए बढ़ाए जाने का प्रस्ताव था। यह भी  पढ़ें-एनसीआर की तर्ज पर यूपी में बनेगा राज्य राजधानी क्षेत्र, सीएम योगी ने दो... आबकारी मंत्री की ओर से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव सीएम अरविंद केजरीवाल के पास पहुंचा। बधुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे मंजूरी दे दी। दिल्ली सरकार के मुताबिक अब दिल्ली में मौजूदा समय में चल रही एक्साइज पॉलिसी 30 सितंबर 2023 तक लागू रहेगी। इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने आबकारी विभाग को नई एक्साइज पॉलिसी पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत योजना तैयार करने को कहा है। ताकि जल्द से जल्द नई आबकारी नीति दिल्ली को दी जा सके। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)