Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Excise Policy case: संजय सिंह की बढ़ी हिरासत, सांसद ने जताई...

Delhi Excise Policy case: संजय सिंह की बढ़ी हिरासत, सांसद ने जताई एनकाउंटर की आशंका

 

नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की ईडी हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। आज संजय सिंह की ईडी हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। संजय सिंह ने कोर्ट से खुद के एनकाउंटर की आशंका जताई।

ईडी ने कहा- हमारे सबूत हैं

पेशी के दौरान ईडी ने संजय सिंह की पांच दिन की हिरासत की मांग की। ईडी की ओर से बताया गया कि जांच एजेंसी के पास इस मामले में रिश्वत मांगे जाने के सबूत हैं। इन आरोपों की जांच ईडी कर रही है। ईडी की ओर से बताया गया कि हाल ही में चंडीगढ़ में हुई छापेमारी में एक बिजनेसमैन के कहने पर छापेमारी की गई थी। उनका बयान दर्ज कर लिया गया है और उन्होंने कुछ अहम जानकारियां दी हैं जिनका खुलासा फिलहाल नहीं किया जा सकता।

पारिवारिक लेनदेन पर हुए सवाल

ईडी ने कोर्ट को बताया कि शराब कारोबारियों के लाइसेंस को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। ईडी ने कहा कि सर्वेश मिश्रा भी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। तब कोर्ट ने ईडी से पूछा कि आपने संजय सिंह से आमने-सामने आमना-सामना क्यों नहीं कराया। इस पर संजय सिंह की ओर से पेश वकील रेबेका जॉन ने कहा कि विवेक त्यागी से आमना-सामना नहीं कराया गया। बैंक के पारिवारिक लेनदेन को लेकर सवाल पूछे गए। ईडी ने उनसे सवाल पूछे कि उन्होंने अपनी पत्नी को 10,000 रुपये क्यों भेजे और अपनी मां को 1 लाख रुपये क्यों ट्रांसफर किए।

छवि खराब करने की साजिश?

रेबेका जॉन ने कहा कि पिछले पांच दिनों में ईडी ने ऐसे सवाल पूछे जिनका जांच से कोई लेना-देना नहीं है। जॉन ने कहा कि अगर संजय सिंह को सबूत मिटाना था तो उनके पास 2021 से लेकर अब तक का समय था। रेबेका जॉन ने कहा कि संजय सिंह ने कोई फोन नष्ट नहीं किया। अगर सीडीआर में दिनेश अरोड़ा को बुलाने की पुष्टि हुई है तो आपके पास सबूत है, जांच कर लीजिए। उसके लिए संजय सिंह से पूछने की क्या जरूरत है? ईडी का मकसद सिर्फ संजय सिंह की छवि खराब करना है। रेबेका जॉन ने ईडी की रिमांड का विरोध किया और कहा कि रिमांड पेपर में ऐसा कुछ नहीं है जिसके चलते संजय सिंह को दोबारा ईडी की रिमांड पर भेजा जाए। इस पर ईडी ने कहा कि इस मामले में बड़े पैमाने पर पैसों का लेन-देन हुआ है, इसलिए और हिरासत की जरूरत है।

यह भी पढ़ेंः-Israel Hamas War: भारत के सिर्फ एक राज्य के 5 हजार से ज्यादा लोग जंग में फंसे

सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने कोर्ट से कहा कि रात 10.30 बजे कहा गया कि आपको बाहर ले जाया जा रहा है। जब मैंने पूछा तो मुझसे कहा गया कि मुझे तुगलक रोड पुलिस स्टेशन जाना होगा। जब मैंने पूछा कि क्या जज की इजाजत ली गई है। मैंने जिद की तो उन्होंने कहा कि मुझे लिखकर दे दो। मैंने यह लिखकर दे दिया। दूसरे दिन भी यही हुआ। इसका मतलब है कि उनका एक और एजेंडा है। अब जज साहब उनसे पूछिए कि किसके आदेश पर मुझे ऊपर भेजने की तैयारी थी। मेरा एक ही अनुरोध है कि आप जहां भी ले जाना चाहें, कृपया न्यायाधीश को सूचित करें।

एनकाउंटर की आशंका

संजय सिंह ने कोर्ट से खुद के एनकाउंटर की आशंका जताई। उन्होंने कोर्ट से कहा कि मैंने ईडी से पूछा कि अगर मेरा एनकाउंटर कर दिया गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस पर ईडी के अधिकारियों ने कहा कि हम इसका जवाब देंगे। इसके बाद कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कोर्ट को बताए बिना किसी को कहीं नहीं ले जाना चाहिए। संजय सिंह को कोर्ट रूम में ही अपने परिवार और वकील से मिलने के लिए 10 मिनट की इजाजत दी गई। ईडी ने संजय सिंह को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें