Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि दिल्ली के चुनावी अखाड़े में कांग्रेस के उतरने से आप सरकार घबरा गई है। आप को पूरी उम्मीद थी कि कांग्रेस उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी और दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को मजबूरन ऐसी पार्टियों का समर्थन लेना पड़ा है, जिनका दिल्ली में कोई वजूद ही नहीं है। ऐसी पार्टियों का केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को समर्थन देना बेहद हास्यास्पद है।
Delhi Elections: कहा- बैसाखी के साहारे हैं केजरीवाल
विजेंद्र गुप्ता ने बयान में कहा कि दूसरों की बैसाखी के सहारे दिल्ली की राजनीति की वैतरणी पार करने की केजरीवाल की मंशा खुद को धोखा देने जैसी हो गई है। सच तो यह है कि केजरीवाल खुद अब यह अच्छी तरह समझ चुके हैं कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से उनका चुनाव जीतना संभव नहीं है। क्योंकि एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा भाजपा उम्मीदवार के तौर पर उन्हें टक्कर दे रहे हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
Delhi Elections: आम आदमी पार्टी के आखिरी चुनाव
उन्होंने कहा कि केजरीवाल काफी हताश महसूस कर रहे हैं, इसीलिए वह किसी दूसरी जगह से विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, ताकि अगर वह एक जगह से हार भी जाएं तो दूसरी जगह से जीत कर अपनी प्रतिष्ठा बचा सकें। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल की लाचारी इसी बात से जाहिर होती है कि उन्होंने एक बार भी अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की पार्टियों का समर्थन लेने से इनकार नहीं किया और अपने अंदर के डर को छिपाने के लिए चुपचाप दोनों पार्टियों का समर्थन स्वीकार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः-lucknow News : HMPV के मरीज की खबर महज अफवाह ,CMO ने किया खंडन
गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल को उम्मीद नहीं थी कि कांग्रेस इस तरह से उनसे पल्ला झाड़ लेगी, क्योंकि केजरीवाल को लगता था कि कांग्रेस और आप के गठबंधन का हिस्सा होने के कारण उन्हें कांग्रेस का समर्थन मिल जाएगा और दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस पार्टी के फैसले ने केजरीवाल की बची-खुची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 सालों में भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों रुपए बांटने वाली आम आदमी पार्टी की नाव अब डूबने लगी है। गुप्ता ने कहा कि अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए आखिरी चुनाव साबित होंगे और जल्द ही आप दिल्ली की राजनीति से हमेशा के लिए गायब हो जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)