Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Elections: केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए वोट काटने के आरोप

Delhi Elections: केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए वोट काटने के आरोप

Delhi Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भाजपा पर असली वोट काटने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। रविवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा दिल्ली में वोट कटवा रही है, असली वोटरों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इनका (भाजपा का) ‘ऑपरेशन लोटस’ 15 दिसंबर से चल रहा है।

Kejrival बोले चुनाव के नाम पर चल रहा खेल

उन्होंने कहा कि इन 15 दिनों में इन्होंने करीब पांच हजार वोट लिस्ट से कटवाने और 7500 वोट जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। केजरीवाल ने आगे कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेरी विधानसभा में कुल वोटों की संख्या 1 लाख 6 हजार है। इसमें से ये 5 प्रतिशत वोट कटवा रहे हैं और 7.5 प्रतिशत वोट जुड़वा रहे हैं, फिर चुनाव कराने की क्या जरूरत है। अगर ये 12 प्रतिशत वोट इधर से उधर कर देंगे तो चुनाव में क्या बचता है। अकेले एक विधानसभा में 11 हजार वोट कटवा दिए गए। केजरीवाल ने कहा कि देश में चुनाव के नाम पर एक तरह का खेल चल रहा है।

बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती है बीजेपीः Kejrival

केजरीवाल ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर मतदाता आवेदनों में असामान्य वृद्धि पर चिंता जताई है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा किसी भी तरह से बेईमानी से चुनाव लड़कर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन दिल्ली की जनता ऐसा नहीं होने देगी। हम उन्हें हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए गए हथकंडे अपनाकर यहां जीतने नहीं देंगे।

यह भी पढ़ेंः-Dehradun News : अनियंत्रित होकर पलटी कार , मसूरी घूमने आए थे राजस्थान के पर्यटक

केजरीवाल ने कहा कि 20 अगस्त से 20 अक्टूबर तक दिल्ली में समरी की गई। इसका मतलब है कि चुनाव आयोग घर-घर जाकर समीक्षा करता है, जो मतदाता नहीं हैं उनके नाम काटता है, जो नहीं जुड़े हैं उनके नाम जोड़ता है और फिर उनके वोटर कार्ड बनाता है। उन्होंने कहा कि नाम कटने की शिकायतों में से हमने वेरिफिकेशन किया तो पता चला कि 490 लोग घर पर ही रहते हैं। यानी जो असली मतदाता हैं उनके वोट कटने की साजिश है। ऐसे 10 लोग हैं जिन्होंने चुनाव आयोग को वोट काटने की सबसे ज्यादा शिकायतें की हैं। ये लोग कौन हैं और किसके इशारे पर काम कर रहे हैं?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें