Delhi Election 2025 , BJP Manifesto: देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संकल्प पत्र भाग दो जारी किया है। भाजपा ने संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। दिल्ली में सत्ता में आने पर भाजपा ने KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, दलित छात्रों के लिए वजीफा योजना समेत कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
BJP Manifesto:’केजी’ से ‘पीजी’ तक मुफ्त
भाजपा सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भाजपा के घोषणापत्र का दूसरा भाग जारी किया। घोषणापत्र में भाजपा ने जरूरतमंद छात्रों को सरकारी शिक्षण संस्थानों में ‘केजी’ से ‘पीजी’ तक मुफ्त शिक्षा और युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता और 2 बार यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति का वादा किया है। इसके अलावा कई अन्य वादे भी किए गए हैं।
Delhi Election 2025: बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातें
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी करते हुए कहा कि जब हम विकसित भारत की कल्पना करते हैं, तो विकसित दिल्ली की अहम भूमिका होती है। हमारा संकल्प दिल्ली को विकसित बनाना है। हम संकल्प से सिद्धि तक की इस यात्रा को अगले 5 वर्षों में पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी, तो हम स्वास्थ्य, यातायात, बिजली, पानी और परिवहन आदि से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेंगे। हम दिल्ली के लोगों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने बिचौलियों को खत्म किया है और डीबीटी के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। भ्रष्टाचार के प्रति मोदी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री @ianuragthakur दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भाजपा के संकल्प पत्र भाग-2 को जारी कर रहे हैं। @Virend_Sachdeva#भाजपा_के_संकल्पhttps://t.co/1z0m1aFGxJ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 21, 2025
ये भी पढ़ेंः- हार के डर से AAP कर रही है ड्रामा…केजरीवाल पर हमले के आरोप पर BJP का पलटवार
भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में ‘केजी’ से ‘पीजी’ तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा हमारी सरकार बनने पर हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता देंगे और दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति भी करेंगे। उन्होंने कहा कि तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति के छात्रों को ‘डॉ बीआर अंबेडकर वजीफा योजना’ के तहत 1,000 रुपये प्रति माह वजीफा दिया जाएगा।
विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भाजपा का संकल्प पत्र भाग-2#भाजपा_के_संकल्प pic.twitter.com/VZY96Gy6Cs
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 21, 2025
BJP Manifesto: संकल्प पत्र में ऑटो-टैक्सी चालकों 10 लाख का बीमा
इसके अलावा संकल्प पत्र में ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति का वादा किया गया है। घरेलू कामगारों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने का सवेतन मातृत्व अवकाश देने का वादा किया गया है। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी होगी।