spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की CM बनने पर रेखा गुप्ता को...

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की CM बनने पर रेखा गुप्ता को PM मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता को देशभर से बधाई मिल रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है और भरोसा जताया है कि वह दिल्ली के विकास के लिए पूरी ताकत से काम करेंगी और उनका कार्यकाल सफल रहेगा।

Delhi CM Rekha Gupta: पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा कि वह कैंपस की राजनीति, प्रदेश संगठन, नगर निगम प्रशासन और विधायक के तौर पर और अब मुख्यमंत्री के तौर पर सक्रियता से काम करके जमीनी स्तर से आगे बढ़ी हैं। प्रधानमंत्री ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह टीम साहस और अनुभव का संगम है और निश्चित तौर पर दिल्ली के लिए सुशासन सुनिश्चित करेगी।

सीएम योगी ने रेखा गुप्ता को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। सीएम योगी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफल मार्गदर्शन और आपके कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली डबल इंजन की भाजपा सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों से समग्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी और सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुशासन के आदर्श मानदंड स्थापित करेगी।”

ये भी पढ़ेंः- BJP ने यूं ही नहीं रेखा गुप्ता को चुना, DUSU प्रेसिडेंट से दिल्ली के CM तक…ऐसा रहा सफर

पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई सीएम बनने पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर रेखा गुप्ता जी और पूरे मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन और आपके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास के नए आयाम स्थापित करेगी और राष्ट्रीय राजधानी अपना गौरव पुनः प्राप्त करेगी।”

रामलीला मैदान में Rekha Gupta ने ली सीएम पद की शपथ

बता दें कि रेखा गुप्ता ने रामलीला मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है। सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम बन गई हैं। रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। जिसमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें