Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली की शालीमार विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। इस बीच पद्मश्री विजेता गायक कैलाश खेर ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के 26 साल सत्ता में वापसी पर न सिर्फ अपनी खुशी जाहिर की है, बल्कि एक विजय गीत भेंट किया है। कैलाश खेर के इस गाने का शीर्षक है ‘ये शंखनाद है’ और इसके बोल कुछ इस तरह हैं- ‘जय का विजय का, सनातन उदय का, ये शंखबाद है।’
Delhi CM Oath Ceremony: कैलाश खेर ने शेयर किया वीडियो
कैलाश खेर ने ‘ये शंखनाद है’ का पोस्टर व वीडियो शेयर करते हुए फैन्स को बताया कि वह दिल्ली के लोगों को एक म्यूजिकल गिफ्ट देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लिखा, “शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ इस ऐतिहासिक और साहसी जीत की बधाई के तौर पर हर दिल्लीवासी को दिल्ली के दिव्य स्वरूप के रूप में यह म्यूजिकल गिफ्ट।” अपने म्यूजिक बैंड का जिक्र करते हुए खेर ने आगे लिखा, “कैलाश खेर और कैलासा दिल्ली विजय को समर्पित गीत ‘ये शंखनाद है’ प्रस्तुत करेंगे।
शेयर किए गए पोस्टर में कैलाश खेर भारतीय जनता पार्टी के झंडों के बीच खड़े नजर आए। उन्होंने मोशन पोस्टर के साथ अपना गीत ‘ये शंखनाद है’ भी जोड़ा। कैलाश खेर और कैलासा एंटरटेनमेंट ने ‘ये शंखनाद है’ की रचना की है। राजधानी के सभी नागरिकों को समर्पित यह वीडियो न केवल एक राजनीतिक जीत का जश्न मनाता है, बल्कि दिल्ली में एक उज्ज्वल, विकसित भविष्य की आकांक्षा का भी जश्न मनाता है।
Delhi CM Oath Ceremony: फिल्म जगत की कई हस्तियां होंगी शामिल
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं। इस सूची में गायक कैलाश खेर, अभिनेता अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय के साथ मथुरा की सांसद-अभिनेत्री हेमा मालिनी और अन्य फिल्मी हस्तियों के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः- BJP ने यूं ही नहीं रेखा गुप्ता को चुना, DUSU प्रेसिडेंट से दिल्ली के CM तक…ऐसा रहा सफर
महाशिवरात्रि पर कैलाश खेर नहीं गाना होगा रिलीज
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैलाश खेर का नया गाना ‘आदिनाथ शंभू’ महाशिवरात्रि के अवसर पर रिलीज होने वाला है। खेर ने बताया कि भगवान भोलेनाथ को समर्पित गाने से जुड़ी और भी कई खास बातें हैं। उन्होंने कहा, “‘आदिनाथ शंभू’ गाना महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज होगा, जिसकी रिकॉर्डिंग चल रही है।
सबसे अच्छी बात यह है कि भगवान भोलेनाथ को समर्पित इस गाने का नेतृत्व मेरे बड़े भाई शांतनु मुखर्जी कर रहे हैं, जिन्हें हम प्यार से शान कहते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं और हमें उन पर गर्व है।”