Delhi Elections 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। चुनाव से पहले सीएम हाउस को लेकर AAP-BJP के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा अरविंद केजरीवाल पर ‘शीशमहल’ बनवाने का आरोप लगा रही है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि सीएम हाउस से गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट गायब है। इस मामले में आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता सीएम हाउस पहुंचे हैं।
जहां पहले से ही मौजूद पुलिस उन्हें रोक लिया। इस दौरान आप नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता वहीं धरने पर बैठ गए। काफी देर तक वहां बैठने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए।
Delhi Elections 2025: संजय सिंह ने भापजा पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज मीडिया को अंदर ले जाना चाहते हैं। उनका कहना है कि जब पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें ऊपर से आदेश मिले हैं और हम आपको घर के अंदर नहीं जाने दे सकते। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं सोच रहा हूं कि भाजपा यही चाहती थी। वे रोज नए फोटो और वीडियो भेजते थे, इसलिए आज हम भी आ गए। सारे कैमरामैन भी हमारे साथ हैं। अब भाजपा उल्टी दिशा में चल रही है। तीन लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है। पानी फेंकने वाले फव्वारे लगाए गए हैं। आपने वहां DCP और एडिशनल डीसीपी को खड़ा कर दिया है। आपने इसे छावनी बना दिया है ताकि मीडिया अंदर न जा सके।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि आप दिखाते हैं कि स्विमिंग पूल कहां है ताकि मीडिया वाले भी देख सकें, हम भी जान सकें कि बार कहां है। उन्होंने कहा कि हम अंदर जाते थे लेकिन हमने नहीं देखा। शौचालय सोने के बने होते हैं, हमने नहीं देखा, हमने उनका इस्तेमाल भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर वे वहां हैं तो उनकी तलाशी ली जानी चाहिए और अगर वे वहां नहीं हैं तो हमें प्रधानमंत्री आवास में इन सबकी तलाशी लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः- Delhi Elections: भाजपा बोली- अबकी बार दिल्ली में बनेगी डबल इंजन सरकार
Delhi Elections 2025: BJP का आरोप 33 करोड़ रुपये में बना सीएम आवास
सौरभ भारद्वाज ने इस दौरान कहा है कि भाजपा ने आरोप लगाया है कि सीएम आवास 33 करोड़ रुपये में बना है। चलिए ऊपर आपकी बात पर बात करते हैं. लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि 2,700 करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री आवास बनाया जा रहा है। तो हम प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ मुख्यमंत्री आवास भी देखेंगे और जनता को दिखाएंगे और जनता खुद तय करे कि अगर आवास और निवास पर वोट देना है तो दोनों आवास दिखाए जाएं और जनता उस पर वोट देने जाए।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं को 2100 रुपए, भारतीय नागरिकों के इलाज, पुजारियों को 18,000 रुपए पर चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि चुनाव आवास पर होना चाहिए। हमने कहा कि कोरोना काल में सरकारी पैसे से दो आवास बनाए गए हैं। हम मुख्यमंत्री आवास दिखाने आए हैं। अब भारतीय जनता पार्टी डर गई है। अब इसके बाद हम प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे। उनसे कहेंगे कि पीएम आपके यहां आए हैं, उन्हें अपना आवास दिखाइए। मीडिया को भी दिखाइए और उसका प्रचार कीजिए।