Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीदिल्ली की CM Atishi को मिली ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा, जानें कितने...

दिल्ली की CM Atishi को मिली ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा, जानें कितने जवान रहेंगे तैनात

Delhi CM Atishi: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। दरअसल, आतिशी ने 21 सितंबर को सीएम पद की शपथ ली थी। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि शपथ के कुछ दिन बाद ही उन्हें Z सुरक्षा कवर प्रदान की जाएगी। उनके काफिले में दिल्ली पुलिस की ओर से पायलट समेत सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है। बता दें कि प्रोटोकॉल के मुताबिक, गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली की सीएम आतिशी Z श्रेणी की सुरक्षा की हकदार हैं।

जानें कितने जवान होंगे तैनात

बता दें कि दिल्ली की सीएम आतिशी की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के 22 जवान तैनात रहेंगे। इस सुरक्षा में पीएसओ, एस्कॉर्ट और सशस्त्र गार्ड भी शामिल हैं। पुलिस सूत्र के मुताबिक, खतरे का आकलन करने के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनकी सुरक्षा की आगे समीक्षा की जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः-आतिशी सरकार का श्रमिकों को बड़ा तोहफा, दिवाली से पहले न्यूनतम वेतन बढ़ाया

क्या होती है ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा

दरअसल, Z श्रेणी की सुरक्षा देश की तीसरी वीआईपी सुरक्षा है। इसमें कुल 22 जवान होते हैं। इनमें से 4-5 NSG के विशेष कमांडो भी होते हैं। इनके पास एस्कॉर्ट वाहन भी होते हैं। जेड सुरक्षा में दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी दस्ते में शामिल होते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें