नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में भाजपा नेता की हत्या (BJP leader murdered) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में भाजपा के 42 वर्षीय एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अधिकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान मयूर विहार फेज 3 निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी जिला) प्रियंका कश्यप ने कहा कि गाजीपुर थाने के बीट स्टाफ ने बुधवार शाम गश्त के दौरान पॉकेट सी-1 के पास भीड़ देखी थी।
ये भी पढ़ें..IPL 2022 : एकतरफा मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को नौ विकेट से रौंदा, वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति अपने घर के सामने खून से लथपथ पड़ा हुआ है। डीसीपी ने कहा कि पीड़ित को बंदूक की गोली लगी थी। जनता ने घायल को एक निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया , जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल का मुआयना करने पर पुलिस ने मौके से कुछ खाली कारतूस व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं। अधिकारी ने कहा कि चश्मदीदों और सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता जब वह अपने घर के बाहर निकले थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। इस हमले में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद हमलावर भाग निकले। इसके बाद स्थानीय लोग जुटे और उन्हें मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर उनकी जान नहीं बच सकी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)