Delhi Fire: केमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, 6 घायल, फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर

14

delhi-bawana fire

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बवाना स्थित में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (Delhi Fire) लग गई। आग इतनी भयंकर है कि दमकल की 30 गा़ड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई है। वहीं आग बुझाने में 6 दमकल कर्मी गंभीर रुप से घायल गए। बताया जा रहा है कि बवाना इलाके में बीती रात एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी। दमकल विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि आग बुझाने के लिए कुल 30 टेंडर मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

6 दमकलकर्मी घायल

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना बुधवार रात 10.56 बजे मिली, जिसके बाद 30 दमकल गाड़ियों को बवाना औद्योगिक क्षेत्र भेजा गया। गर्ग ने कहा कि जब अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक रासायनिक टैंक में अचानक विस्फोट हो गया, जिसके कारण दीवार और गेट ढह गए और छह कर्मचारी घायल हो गए। उन्हें महर्षि वाल्मिकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल दमकलकर्मियों की पहचान जयवीर, विकास, धर्मवीर,अजीत और नरेंद्र के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें..Nepal जायेंगे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, पशुपतिनाथ दर्शन के बाद सुनाएंगे हनुमन्त कथा

9 अगस्त को गांधी नगर मार्केट में भी लगी थी आग

गौरतलब है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में एक प्लाईबोर्ड की दुकान में भीषण आग लग गई। बताया जाता है कि प्लाईबोर्ड दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी जुटी थी। प्लाईबोर्ड दुकान में आग लगने की सूचना 9 अगस्त की सुबह 4:07 बजे मिली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)