आतिशी और सौरभ भारद्वाज बने केजरीवाल सरकार के मंत्री, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर

0
61

aap-saurabh-bhardwaj-atishi

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना दिल्ली की केजरवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। राष्ट्रपति ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर दोनों नेताओं को मंत्री के रूप में नियुक्त कर दिया है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलग-अलग अधिसूचना भी जारी कर दी है।

दरअसल जेल में बंद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली कैबिनेट में दो पद खाली हुए थे। इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्रियों के तौर पर सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम की सिफारिश की थी। अब आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी दिल्ली सरकार में नए मंत्री होंगे। सौरभ भारद्वाज वर्तमान में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। ग्रेटर कैलाश से विधायक भारद्वाज केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी थे।

ये भी पढ़ें..काला चश्मा पहने सिर्फ अखबार में विद्या बालन ने खिंचवाई फोटो, हाॅट तस्वीर देख कह उठेंगे ‘वाह’

वहीं गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में बताया कि राष्ट्रपति, दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर आतिशी को उनके शपथ ग्रहण करने की तारीख से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मंत्री के रूप में नियुक्त करते हैं। वहीं दूसरी अधिसूचना में कहा गया कि राष्ट्रपति, दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर सौरभ भारद्वाज को उनके शपथ ग्रहण करने की तारीख से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मंत्री के रूप में नियुक्त करते हैं।

गौरतलब है कि आज ही राष्ट्रपति ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येन्द्र जैन का इस्तीफा स्वीकार किया था। पिछले दिनों दोनों मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री नियुक्त करने की फाइल राष्ट्रपति को भेजी थी, जिसे मंजूरी दे दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)