Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Election 2025: केजरीवाल को मिला 'हनुमान' का साथ, अब और बढ़ेगी...

Delhi Election 2025: केजरीवाल को मिला ‘हनुमान’ का साथ, अब और बढ़ेगी ‘AAP’ की ताकत

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमला बोल रही हैं। वहीं, नेता भी अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों को ही दूसरी पार्टियों से समर्थन मिल रहा है। इस बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP) केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया है।

Delhi Election 2025: AAP को मिला हनुमान का साथ

दरअसल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने जाट आरक्षण पर केजरीवाल के बयान का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने जाटों-किसानों के साथ धोखा किया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बेनीवाल को समर्थन के लिए बुलाया और पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद संजय सिंह उनसे मिलने उनके आवास पर गए।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Elections 2025: ओखला सीट पर ‘AAP ‘ को हैट्रिक की उम्मीद, कभी कांग्रेस का था दबदबा

हनुमान बेनीवाल ने भापजा-कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी। साथ ही पार्टी अपनी विचारधारा से जुड़े सभी मतदाताओं से इस चुनाव में पार्टी को वोट देने की अपील करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने कभी भी क्षेत्रीय दलों को राजनीति में उभरने नहीं दिया। आरएलपी कार्यकर्ता दिल्ली में आप के लिए प्रचार करेंगे। इस बीच, संजय सिंह ने कहा कि आज आप संयोजक केजरीवाल के जाटों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के फैसले पर उनसे चर्चा हुई और उन्होंने हमें समर्थन देने का वादा किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें