देश Featured दिल्ली

Delhi School Closed: सांसों पर संकट, दिल्ली में सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद

Delhi-School-Closed Delhi School Closed- दिल्ली:  राजधानी में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर (Delhi Air Pollution) पर पहुंच गया है। दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण लगातार परेशानी का सबब बनता जा रहा है। दिल्ली-NCR के कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार चला गया है। नतीजतन दिल्ली में 5वीं तक के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, 6वीं-12वीं तक के स्कूलों को आदेश नहीं दिए गए हैं। लेकिन विकल्प दिया गया है कि वह चाहे तो ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकता है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पांचवीं कक्षा तक के स्कूल 5 नवंबर तक बंद कर दिए गए थे। अब इसे बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया गया है। ये भी पढ़ें..Delhi Air Pollution: अगले 2 दिन बंद रहेंगे 5वीं कक्षा तक के स्कूल, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

राजधानी के हर इलाके में प्रदूषण का खतरा

दिल्ली-NCR में कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, आज यानी 5 नवंबर को सुबह 4.18 बजे राजधानी दिल्ली में एक्यूआई (दिल्ली एक्यूआई टुडे) 453 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इसके अलावा जहांगीरपुरी में वायु का गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 464, बवाना में 479, मुंडका में 474, नजफगढ़ में 472, द्वारका में यह 486 और आईजीआई एयरपोर्ट पर 480 दर्ज किया गया है।

सांसों पर नहीं टला संकट

गैस चैंबर बनी राजधानी में कल (शनिवार) वायु प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार हुआ, लेकिन सांस का संकट टला नहीं है। हवा में घुले प्रदूषक तत्वों के कारण पूरे एनसीआर के लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। कल पड़ोसी राज्यों से पराली का धुआं आने और वातावरण में धूल के कारण दिल्ली पूरे दिन धुंध की चादर में लिपटी रही। इसके चलते एनसीआर के ज्यादातर शहरों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। Delhi-Air-Pollution बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शनिवार सुबह 4 बजे जारी आंकड़े भी डराने वाले थे। इन आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में था। AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के पार पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में गंभीर श्रेणी वाला AQI 459 दर्ज किया गया था। बोर्ड ने कहा था कि शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ा सुधार होगा लेकिन अगले तीन दिनों तक हवा गंभीर श्रेणी में ही रहेगी। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)