Delhi Acid Attack: दिल्‍ली में दिनदहाड़े छात्रा पर एसिड अटैक, कैमरे में कैद हुई हैवानियत

0
66

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में दिनदहाड़े 12वीं कक्षा की एक छात्रा पर तेजाब फेंक (Delhi Acid attack) दिया। छात्रा का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। जहां छात्रा का हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहै है कि पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी कि तभी बाइक पर सवार दो लोगों में से पीछे बैठे लड़के ने तेजाब फेंका। जिससे वह बुरी तरह झूलस गई। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ये भी पढ़ें..Chapra: बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत, कई की हालत गंभीर

वहीं पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को सुबह करीब 9 बजे मोहन गार्डन इलाके में तेजाब हमले की घटना के बारे में सूचना मिली। फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे बाइक पर पीछे बैठे एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय एक छात्रा पर तेजाब जैसे किसी पदार्थ से हमला किया।

पुलिस ने इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दूसरे की तलाश जारी है। डीसीपी ने कहा, घटना के समय युवती अपनी छोटी बहन के साथ थी। उसने दो परिचितों पर संदेह जताया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, मामले में आगे की जांच जारी है।

उधर वारदात (Delhi Acid attack) की सूचना मिलते ही दिल्‍ली महिला आयोग (DCW) ने पुलिस को नोटिस जारी किया है। DCW चीफ स्‍वाति मालिवाल ने ट्वीट में कहा कि पीड़‍िता की मदद के लिए एक टीम अस्‍पताल भेजी गई है। मालिवाल ने तेजाब को लेकर सरकारों के लचर रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जागेंगी सरकारें?’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)