Delhi News: राजधानी में दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरो पर। इस बीच पेट्रोलिंग के दौरान दिल्ली पुलिस ने बुलेट सवार दो लड़कों को गलत साइड से बाइक चलाने पर रोका। बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था। जिससे तेज आवाज आ रही थी। इतना ही नहीं, वे बाइक को जिग-जैग तरीके से चला रहे थे। इतना ही नहीं रोके जाने पर पुलिस से बदसलूकी भी की । जिसका वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक, जामिया नगर के एएसआई और एसएचओ अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब वे बटला हाउस के नफीस रोड पर पहुंचे तो बुलेट सवार दो लड़के गलत साइड से आते दिखे। वे बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे। इतना ही नहीं, वे बाइक को जिग-जैग तरीके से चला रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और उनसे लाइसेंस और RC मांगी, लेकिन वे नहीं दिखा सके।
अब्बू विधायक हैं, बात कराएं क्या?
आप MLA अमानतुल्लाह खान का बेटा पुलिस के सामने दादागिरी कर रहा है
अगर ये फिर सत्ता में आये तो क्या होगा
पुलिस ने बाइक ज़ब्त करके 20 हज़ार का जुर्माना लगा दियाअगर सरकार कोई और होती तो थाने में घुस गये होते
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) January 24, 2025
Delhi News: विधायक के बेटे ने पुलिस के साथ की बदसलूकी
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान बाइक चला रहे लड़के ने खुद को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया और कहा कि आप चालान कैसे काट सकते हैं। उसने पुलिस से बदसलूकी की और आरोप लगाया कि पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह आप विधायक का बेटा है। पुलिस ने जब उससे ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी तो उसने कहा कि उसे इसकी जरूरत नहीं है। लड़कों में से एक ने अमानतुल्लाह खान को फोन करके एसएचओ से बात कराई। बाद में लड़के बिना नाम-पता बताए बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।
ये भी पढ़ेंः- MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी पर लगेगी मुहर
Delhi News: पुलिस ने काटा 20 हजार रुपये का चालान
फिलहाल पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बाइक जब्त कर ली है। साथ ही पुलिस से बदसलूकी करने, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने के आरोप में 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।