Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़दिल्ली के शराब घोटाले में ED की एंट्री, राष्ट्रीय राजधानी समेत 30...

दिल्ली के शराब घोटाले में ED की एंट्री, राष्ट्रीय राजधानी समेत 30 ठिकानों पर छापेमारी

ED

नई दिल्लीः दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले के खुलासे के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को दिल्ली समेत करीब 30 जगहों पर छापा मारा है। ईडी इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर चुका है। इस संबंध में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप हैं। हालांकि मनीष सिसोदिया के यहां छापा नहीं मारा गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु समेत 30 जगहों पर एक साथ छापा मारा गया है।

ये भी पढ़ें..Asia Cup IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मुकाबला आज, भारत को हर हाल में जीतना होगा मैच

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। इससे पहले सीबीआई उनके और कई अफसरों के घर पर छापा मार चुकी है। सीबीआई सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है। सीबीआई ने एफआईआर की कॉपी और दस्तावेज ईडी से साझा किए थे। भाजपा का कहना है कि आबकारी नीति में हुई कथित गड़बड़ी ‘घोटाला’ है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह ‘शिगूफा’ है।

वहीं मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के अधिकारी की आत्महत्या को लेकर दिए गए बड़े बयान को लेकर सीबीआई ने पलटवार किया है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया का बयान भ्रामक और शरारती बयान है। हम इसका जोरदार खंडन करना है। हम साफ करना चाहते हैं कि दिवंगत सीबीआई अधिकारी जितेंद्र कुमार किसी भी तरह से इस मामले की जांच से नहीं जुड़े थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें