झज्जरः दुनिया के 20 अग्रणी देशों के प्रतिनिधि गुरुग्राम में बैठक कर झज्जर में हरियाणवी संस्कृति से रूबरू होंगे। जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों के झज्जर प्रस्तावित दौरे को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है. यह दौरा संभवत: मार्च के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जिले के निवासी भागीदार बनें
डीसी ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर तय मार्ग को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम रोड से याकूबपुर जिले की सीमा में प्रवेश करेगा और प्रतापगढ़ फार्म पहुंचेगा। निर्धारित मार्ग को ठीक किया जा रहा है। लोक निर्माण सहित अन्य संबंधित विभागों को सड़क ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। दुकानदार, ढाबा संचालक व अन्य प्रतिष्ठान के मालिक भी इस मार्ग पर अपने-अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाएं। सड़क या सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण तत्काल हटायें। स्वच्छता और सुंदरता से हमारे क्षेत्र की छवि सुधरेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
सत्कार और खान-पान ठेठ हरियाणवी में होगा
डीसी ने बताया कि विदेशी मेहमानों का स्वागत ठेठ हरियाणवी संस्कृति में किया जाएगा। प्रतापगढ़ फार्म में हरियाणवी संस्कृति, रीति-रिवाज, संगीत और खान-पान की व्यवस्था होगी। बर्तन भी हरियाणवी स्टाइल के होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति समृद्ध है। निश्चित तौर पर मेहमान हरियाणा की संस्कृति से रूबरू होकर झज्जर का अच्छा अनुभव लेंगे। खासकर प्रतापगढ़ में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी प्रतापगढ़ फार्म का दौरा कर जायजा लिया है।
हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा
कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि दुनिया के प्रमुख देशों के प्रतिनिधिमंडलों को उनकी संस्कृति और खान-पान से परिचित कराने का यह हमारे लिए अच्छा अवसर है। उनका हरिनवी अंदाज में स्वागत भी होना चाहिए। इससे हमारी प्राचीन और समृद्ध संस्कृति, रीति-रिवाजों और संस्कारों का प्रचार होगा। इससे हमारे जिले और प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पूरे विश्व में हरियाणवी संस्कृति की अच्छी पहचान बनेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)