Uttarakhand Weather, देहरादूनः उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच पारे में तेजी से गिरावट आने लगी है। एक ओर जहां पहाड़ की चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है।
आप भी कर सकते हैं मदद
उत्तराखंड में जारी कड़ाके की ठंड से जनजीवन काफी प्रभावित हो हुआ है। वहीं राज्य का एक तबका ऐसा भी है जिसके पास पर्याप्त भोजन और गर्म कपड़े तक नहीं हैं। ऐसे उनकी मदद के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने एक अभियान शुरू किया है। दरअसल, आप अपने पुराने गर्म कपड़े सर्दी में ठिठुर रहे गरीब और असहाय लोगों को दे सकते हैं। देहरादून जिला प्रशासन ने वाहनों के साथ कई स्थानों पर केंद्र स्थापित किये हैं। आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके भी कपड़े दान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें..कोहरे में भी अब नहीं थमेगी ट्रेनों की रफ्तार, इस खास डिवाइस से लैस होंगे लोको पॉयलट
प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर
आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके कपड़े दान करने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप स्वयं वस्त्र दान करना चाहते हैं तो देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस में या देहरादून स्मार्ट सिटी कार्यालय, सात्विक टावर, कौलागढ़ रोड में वस्त्र दान कर सकते हैं।
देहरादून की डीएम सोनिका सिंह ने कहा कि दान किए गए कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। दान देने के लिए मोबाइल नंबर 8001802525 पर संपर्क कर अपना पता दे सकते हैं। पिछले साल भी यह अभियान चलाया गया था, जिससे 10 हजार से ज्यादा कपड़े जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)