झांसीः बुंदेलखंड की हृदय स्थली कही जाने वाली वीरभूमि झांसी से भाजपा की तीसरी जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाने आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी को जमकर कोसा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्रिकेट का ऑलराउंडर खिलाड़ी बताया तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को पापी करार दे दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 से बुंदेलखंड को प्यासा रखने वाली समाजवादी पार्टी को पाप लगेगा और उस पाप की सजा जनता जानती है, क्या देना है। साथ ही उन्होंने लोगों से बुंदेलखंड की 19 सीटों पर भाजपा को पिछले चुनाव से अधिक अंतर से जिताने की अपील की।
झांसी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य कि इस धरती पर राजनीतिक सभा को संबोधित करने का लंबे समय बाद समय मिला है। महाराजा छत्रसाल, आल्हा-ऊदल एवं वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की धरती को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। यह ऐसी वीर भूमि है, जिसे एक बार आकर हर भारतीय को प्रणाम करना चाहिए। मैं सौभाग्यशाली हूं कि पिछले 33 दिन में तीन बार यहां आने का मौका मिला है। अबकी बार आपका दर्शन करने आया हूं। भाजपा का मानना है कि जनता से आंख चुराकर नहीं, आंखों में आंखे डालकर राजनीति करना चाहिए।
रक्षा मंत्री ने कहा कि हम झूठ बोल कर राजनीति नहीं करना चाहते। भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा, उसे करके दिखाया। नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने से देश वासियों का नेताओं से विश्वास उठ गया। अविश्वास के संकट को भाजपा ने चुनौती की तरह लिया है। भाजपा प्राण जाए पर वचन न जाय के संकल्प पर कार्य करती है। स्वतंत्रता के चार साल के बाद जनसंघ के घोषणा पत्र में भी जम्मू कश्मीर से 370 हटाने की बात करते थे। लोग मखौल उड़ाते थे लेकिन भाजपा ने आते ही धारा 370 को चुटकी बजाकर समाप्त किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण भी तभी बना, जब प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार है। हमारा चरित्र है कि राज करते हैं तो देश की विरासत को संजो कर रखते हैं। हमारा जो संकल्प था, उसे पूरा किया। मोदी जिस दिन प्रधानमंत्री बने, गुजरात में सोमनाथजी के मंदिर का जीर्णोद्धार किया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास मोदी जी ने ही किया और अब काशी में बाबा विश्व नाथ मंदिर के विकास को देखकर आपकी छाती चौड़ी हो जाएगी। नए भारत का निर्माण शुरू हो गया है। आज भारत की बात अंतरराष्ट्रीय मंच पर न केवल सुनी जाती है बल्कि अमल भी किया जाता है। भाजपा ने संकल्प लिया था कि भूख से किसी को मरने नहीं देंगे। कोरोना काल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महीने में दो-दो बार अन्न वितरण कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-केएमसी चुनाव : हिंसा-हंगामा के बीच 72 गिरफ्तार, पुलिस का शांतिपूर्वक मतदान का दावा
रक्षा मंत्री ने कहा कि न बुआ चाहिए न बबुआ चाहिए, हमें केवल बाबा चाहिए। हमारे पड़ोसी देश ने आतंकवादी भेजे, हमने उनका मुंहतोड़ जबाब दिया। उसी पड़ोसी देश ने एक बार नापाक हरकत की। हमने उनकी धरती पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए उनकी जमीन पर उन्हें पछाड़ा। किसी भी कीमत पर देश का मस्तिष्क झुकने नहीं देंगे। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इस बार बुंदेलखंड की सभी 19 सीटों के उम्मीदवारों को 2017 से अधिक अंतर से जिताने का कार्य करें। उन्होंने लोगों से वादा किया कि उसके बाद एक बार फिर ऐसा ही कार्यक्रम होगा । उसमें हम होंगे और मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)