Featured राजनीति

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- आज जो भारत बोलता है दुनिया उसे कान खोलकर सुनती है

मिर्जापुरः मिर्जापुर की नगर विधानसभा क्षेत्र के बिरोही गांव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। अपनी कर्मभूमि में पहुंचे राजनाथ सिंह ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि यह तो मेरा घर है। वे नगर विधानसभा क्षेत्र के देवरी गांव में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।

भाजपा सरकार की तारीफ

केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा कि आज भारत कुछ बोलता है तो पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है। आज का भारत दुश्मन को बाउंड्री के इस पार भी और उस पार भी मारता है। हमने गृहमंत्री रहते मोदी के नेतृत्व में उरी और पुलवामा की शहादत का बदला दुश्मन की धरती पर एयर स्ट्राइक करके लिया था। आज किसी में हिम्मत नहीं है कि भारत की ओर आंख उठाकर देख सके। गलवान घाटी में चीन के 50 सैनिक मारे गए थे। उन्होंने आगे कहा कि मोदी राज में गरीबों का पैसा सौ फीसदी उनकी जेब में पहुंचता है। जबकि राजीव गांधी स्वयं कहते थे कि केंद्र से भेजे गए एक रुपए में 85 पैसा बिचौलिए हजम कर जाते थे। उत्तर प्रदेश में योगी जी ने हम से बेहतर सरकार चलाई है। कानून और व्यवस्था को संभाला है। सपा की सरकार में गुंडे माफिया के कहने पर अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग होती थी। गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद थे।

जो कहा वो करके दिखाया

आज भारतीय नेताओं की कथनी करनी में अंतर से विश्वास का संकट आ गया है। भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया। 1951 में जनसंघ के रूप में हम सब कार्य कर रहे थे । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था जिस दिन स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा धारा 370 समाप्त कर देंगे। चुटकी बजाकर धारा 370 खत्म कर दी। उन्होंने कहा कि अब हमारे हिंदुस्तान को कोई व्यक्ति जम्मू कश्मीर में मकान खरीद सकता है। नौकरी कर सकता है या व्यापार करना चाहता है तो कर सकता है। उन्होंने कहा कि 1984 में कहा था कि अयोध्या मे भव्य राम मंदिर बनेगा। इसके लिए प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। राम मंदिर का निर्माण हो रहा है । भारत के विभाजन का भी भाजपा ने विरोध किया था। धर्म के आधार पर विभाजन नहीं होना चाहिए, लेकिन विभाजन हुआ। भारत के मूल निवासी हिंदू, सिख, ईसाई और पारसी का उत्पीडन होने पर नागरिकता देने का विचार किया। उस वक्त कानून नहीं था। भाजपा की सरकार आने के बाद कानून बनाने का कार्य किया गया। आज पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफ़गानिस्तान का रहने वाला कोई भी हिंदू, सिख, ईसाई व पारसी भारत की नागरिकता चाहता है तो उसे मिलेगी।

जहा कमल खिलेगा, वही लक्ष्मी जी आएगी

उन्होंने कहा कि अक्सर 20-25 वर्ष पहले बोला जाता था कि भाजपा आएगी कमल खिलेगा तभी घर में लक्ष्मी आएंगी। लक्ष्मी कभी हाथी पर बैठकर नहीं आती। उन्होंने प्रदेश के योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज गुंडे माफियाओं का नहीं, कानून का राज चलता है। गुंडे माफिया की हिम्मत नहीं है सड़कों पर घूम सकें। उन्हें लगता है कि जेल की सलाखों के पीछे सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार को फिर लाना है मिर्जापुर हमारा घर है। उन्होंने प्रत्याशी न देखने योगी जी को वोट करने को कहा। सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को भी वोट देने की अपील की। जिले में निषाद पार्टी के प्रत्याशी की ओर ध्यान दिलाए जाने पर कहा कि वह तो कमल पर लड़ रहे होंगे। लेकिन जब बताया गया कि भोजन की थाली है तो कहा कि भोजन की थाली भी देख लेना छोड़ना मत ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)